A
Hindi News पैसा ऑटो बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर 180, जानें क्या है इस लोकप्रिय बाइक की कीमत

बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर 180, जानें क्या है इस लोकप्रिय बाइक की कीमत

देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर 180 का 2021 एडिशन पेश कर दिया है।

<p>बजाज ने लॉन्च की नई...- India TV Paisa Image Source : BAJAJ AUTO बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर 180, जानें क्या है इस लोकप्रिय बाइक की कीमत

देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर 180 का 2021 एडिशन पेश कर दिया है। बता दें कि कंपनी अपनी इस बाइक को पहले ही शोरूम पर उपलब्ध करा चुकी है। नई पल्सर 180 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपए रखी गई है। कंपनी इस नई पल्सर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी पेश कर चुकी है।

 पढ़ें- बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें

मोटरसाइकिल में हुए तकनीकी बदलावों की बात करें तो पल्सर 180 के स्पेसिफिकेशन 180F के जैसे ही हैं। बाइक में 178.6 सीसी, एयर कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 17 hp की पावर और 14.22 Nm का पीक टॉर्क देता है। कंपनी ने पल्सर 180 के इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर में बदलाव किया गया है। कंसोल ठीक पहले जैसा ही सेमी डिजिटल यूनिट की तरह है लेकिन इसके ग्राफिक्स और इंफॉर्मेटिक्स को कंपनी ने पूरी तरह से बदल दिया है। अब आप इसमें फ्यूल इकॉनमी रीडआउट और रेंड टू एंप्टी भी देख सकते हैं।

देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक पल्सर 180 का 2021 एडिशन पेश कर दिया है। बता दें कि कंपनी अपनी इस बाइक को पहले ही शोरूम पर उपलब्ध करा चुकी है। नई पल्सर 180 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,07,904 रुपए रखी गई है। कंपनी इस नई पल्सर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी पेश कर चुकी है। 

पढें-  दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की प्राइज लिस्ट, ​जानिए कितने में मिलेगी कार और बाइक

मोटरसाइकिल में हुए तकनीकी बदलावों की बात करें तो पल्सर 180 के स्पेसिफिकेशन 180F के जैसे ही हैं। बाइक में 178.6 सीसी, एयर कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 17 hp की पावर और 14.22 Nm का पीक टॉर्क देता है। कंपनी ने पल्सर 180 के इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर में बदलाव किया गया है। कंसोल ठीक पहले जैसा ही सेमी डिजिटल यूनिट की तरह है लेकिन इसके ग्राफिक्स और इंफॉर्मेटिक्स को कंपनी ने पूरी तरह से बदल दिया है। अब आप इसमें फ्यूल इकॉनमी रीडआउट और रेंड टू एंप्टी भी देख सकते हैं।

बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़ा

बजाज ऑटो का दिसंबर, 2020 में समाप्त हुई तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 17 प्रतिशत बढ़कर 8,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,640 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के मुताबिक दिसंबर तिमाही कंपनी के रिकॉर्ड प्रदर्शन की तिमाही रही है। कंपनी का टर्नओवर पहली बार 9000 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। वहीं टैक्स से पहले प्रॉफिट पहली बार 2000 करोड़ के पार पहुंचा है। वहीं पहली बार प्रॉफिट 1500 करोड़ रुपये के पार रहा है। कंपनी के मुताबिक एबिटडा मार्जिन बढ़त के साथ 19.8 प्रतिशत रहे हैं।

बजाज ऑटो का दिसंबर, 2020 में समाप्त हुई तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 17 प्रतिशत बढ़कर 8,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,640 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी के मुताबिक दिसंबर तिमाही कंपनी के रिकॉर्ड प्रदर्शन की तिमाही रही है। कंपनी का टर्नओवर पहली बार 9000 हजार करोड़ रुपये के पार पहुंचा है। वहीं टैक्स से पहले प्रॉफिट पहली बार 2000 करोड़ के पार पहुंचा है। वहीं पहली बार प्रॉफिट 1500 करोड़ रुपये के पार रहा है। कंपनी के मुताबिक एबिटडा मार्जिन बढ़त के साथ 19.8 प्रतिशत रहे हैं।

Latest Business News