नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने मोटरसाइकिल बाजार में दो नई धमाकेदार Bike पेश की हैं। कंपनी ने आज पल्सर रेंज की BS-IV प्रमाणित दो नई बाइक उतारी हैं। इसमें पहली है बजाज पल्सर आरएस200 और दूसरी है बजाज प्लसर एनएस200।
कीमत की बात करें तो दोनों ही बाइक अपनी श्रेणी में तगड़ा कॉम्पटीशन पेश करेंगी। Pulsar RS200 की कीमत 1.21 लाख रुपए (बिना ABS) और 1.33 लाख रुपये (ABS के साथ) (एक्स-शोरुम, नई दिल्ली) रखी गई है। वहीं दूसरी ओर बजाज पल्सर NS200 की कीमत 96,453 रुपये (एक्स-शोरुम, नई दिल्ली) रखी गई है।
यह भी पढ़ें- DUCATI ने भारत में लॉन्च की सुपरबाइक मल्टीस्ट्राडा एंड्यूरो 1200, कीमत 17.44 लाख
बाइक की खासियत पर गौर करें तो कंपनी ने इन्हें पूरी तरह से फीचर पैक्ड बनाकर पेश किया है। नई Puslar RS200 में ABS , फ्यूल इंजेक्शन, लिक्विड कूलिंग, पेरिमिटर फ्रेम और ट्विन प्रोजक्टर हेडलाइट लैम्पस दिया गया है। इस बाइक की अधिकतम स्पीड 141 किमी प्रति घंटा है।
तस्वीरों में देखिए Bikes से जुड़ें MYTHS
bike gallery
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
यह भी पढ़ें- BikeFever: ये हैं भारत की Top 5 Sports Bikes, जानिए कीमत देखिए फीचर्स
बाइक को बाजार में पेश करते हुए कंपनी ने बताया कि इन दोनों बाइक की भारतीय बाजार में जबर्दस्त डिमांड है। इसीलिए कंपनी ने Pulsar NS200 को फिर से मार्केट में लॉन्च किया है। NS200 में BS-IV प्रमाणित लिक्विड कूल्ड, फोर-वॉल्व ट्रिपल स्पार्क इंजन है। नई पल्सर NS200 में तीन नए कलर ग्रेफाइट ब्लैक, मिराज व्हाइट और वाइल्ड रेड दिए गए हैं।
Latest Business News