A
Hindi News पैसा ऑटो Bajaj ने लॉन्‍च की डेजर्ट गोल्‍ड कलर में नई एवेंजर 220 क्रूज बाइक

Bajaj ने लॉन्‍च की डेजर्ट गोल्‍ड कलर में नई एवेंजर 220 क्रूज बाइक

Bajaj ऑटो ने क्रूज बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपनी बाइक एवेंजर 220 को एक नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसकी कीमत 85,497 रुपए रखी गई है।

Bajaj ने लॉन्‍च की डेजर्ट गोल्‍ड कलर में नई एवेंजर 220 क्रूज बाइक, कीमत 85,497 रुपए- India TV Paisa Bajaj ने लॉन्‍च की डेजर्ट गोल्‍ड कलर में नई एवेंजर 220 क्रूज बाइक, कीमत 85,497 रुपए

नई दिल्ली। भारतीय टूव्‍हीलर Bajaj ऑटो ने क्रूज बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपनी बाइक एवेंजर 220 को एक नए कलर ऑप्शन में पेश किया है। रॉयल एन्फील्‍ड और दूसरी कंपनियों से मुकाबले के लिए बजाज ने डेजर्ट गोल्ड कलर ऑप्शन को दिल्‍ली में लॉन्‍च किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,497 रुपए रखी गई है।

कलर के अलावा कोई खास बदलाव नहीं

Bajaj एवेंजर क्रूज़ 220 के इस कलर ऑप्शन में ब्राउन सीट लगाई है। इसके अलावा बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल, ये कलर ऑप्शन क्रूज 220 में ही उपलब्ध होगा। बजाज डेजर्ड गोल्ड एवेंजर क्रूज़ 220 अगले कुछ दिनों के अंदर बिक्री के लिए डीलरशिप पर उपलब्ध हो जाएगी। क्रूज़र सेगमेंट में बजाज एवेंजर क्रूज़ 220 अच्छी पकड़ बना ली है। कंपनी अब तक नई एवेंजर बाइक के 31,000 यूनिट बेच चुकी है।

तस्‍वीरों में देखिए डुकाटी बाइक्‍स

Ducati gallery

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

तीन इंजन वेरिएंट में आती है ये क्रूज बाइक

जिसमें Bajaj क्रूज़ 220, बजाज स्ट्रीट 220 और स्ट्रीट 150 शामिल है। माना जा रहा है कि नए कलर ऑप्शन को लाकर कंपनी एवेंजर सीरीज़ के ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। बजाज एवेंजर क्रूज़ 220 और स्ट्रीट 220 में 220सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 18 बीएचपी का पावर और 17.5Nm का टॉर्क देता है। वहीं, Bajaj एवेंजर स्ट्रीट 150 में 15सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 14.3 बीएचपी का पावर और 12.5Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

पर्फोर्मेंस के साथ कीमत में भी बेमिसाल, ये हैं भारतीय सड़कों पर सबसे सस्‍ती बाइक्‍स

पावर, कंफर्ट के साथ बेमिसाल माइलेज, ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 6 बाइक

Latest Business News