A
Hindi News पैसा ऑटो भारतीय सड़कों पर फिर वापसी कर सकता है बजाज का स्कूटर चेतक, पेटेंट फोटो हुई लीक

भारतीय सड़कों पर फिर वापसी कर सकता है बजाज का स्कूटर चेतक, पेटेंट फोटो हुई लीक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो इंडस्ट्री में ऐसी बातें चल रही हैं कि बजाज चेतक फिर से भारतीय सड़कों पर वापसी कर सकता है। चेतक की पेटेंट फोटो लीक हुई हैं।

भारतीय सड़कों पर फिर वापसी कर सकता है बजाज का स्कूटर चेतक, पेटेंट फोटो हुई लीक- India TV Paisa भारतीय सड़कों पर फिर वापसी कर सकता है बजाज का स्कूटर चेतक, पेटेंट फोटो हुई लीक

नई दिल्ली। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर कंपनी बजाज अपने सुपरहिट स्कूटर चेतक को फिर लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो इंडस्ट्री में ऐसी बातें चल रही हैं कि बजाज चेतक फिर से भारतीय सड़कों पर वापसी कर सकता है। चेतक की कुछ पेटेंट फोटो लीक हुई हैं। अभी बजाज के पोर्टफोलियो में केवल गियर वाली गाड़ियां हैं, अगर चेतक वापस लॉन्च होता है तो स्कूटर सेगमेंट में बजाज की नई शुरुआत होगी। आपको बता दें कि चेतक स्कूटर मध्यम वर्गीय लोगों की शान हुआ करता था, लेकिन जमाने के साथ रफ्तार न पकड़ पाने के कारण आज बजाज चेतक इतिहास की वस्तु बनकर रह गया है।

देश का दूसरा सबसे महंगा स्कूटर न्यू वेस्पा 946 लॉन्च, कीमत 12.04 लाख रुपए

पेटेंट फोटो हुई लीक 

  • ऑटो वेबसाइट मोटर ऑक्टेन द्वारा जारी इस फोटो में नया चेतक पुराने चेतक से बिल्कुल अलग दिख रहा है।
  • फ्रंट से लेकर पीछे तक चेतक का लुक काफी आकर्षक लग रहा है।
  • हेडलैंप को काफी आकर्षक बनाया गया है।
  • रेट्रो फील के लिए स्कूटर में क्रोम लगाया गया है, हालांकि डिजाइन की बात करें तो यह यूरोपियन स्कूटर से काफी प्रभावित लग रहा है। डिजाइन को देखकर लगता है कि बजाज ने इस पर काफी बारीकी से मेहनत की है।

चलाने में आसान और माइलेज बेमिसाल, ये हैं भारतीय बाजार में मौजूद 7 बेहतरीन स्‍कूटर्स

तस्वीरों में देखिए 10 लाख रुपए की कीमत वाले स्कूटर्स

Vespa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

स्कूटर में हो सकते है ये फीचर्स

  • तस्वीर में स्कूटर के पीछे की ओर का हिस्सा ज्यादा स्पष्ट नहीं दिख रहा है।
  • पीछे की ओर ब्रेक लाइट और इंडिकेटर्स में एलईडी लगी हुई है।
  • अगर पार्ट्स की बात करें तो सामने का हिस्सा सिंगल आर्म सस्पेंशन पर बेस होगा वहीं पीछे की ओर मोनोशॉक लगा होगा।
  • दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल होगा। हालांकि बाद में डिस्क ब्रेक लगने की संभावना जताई जा रही है।

125 cc का हो सकता है इंजन

  • नये बजाज चेतक का इंजन 4 स्ट्रोक और 125 सीसी क्षमता का हो सकता है।
  • जहां पुराने बजाज चेतक में मैनुअल गियरबॉक्स था वहीं नया चेतक बाकी स्कूटरों की तरह वेरियोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।
  • मार्केट में लॉन्चिंग के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक 2017 के अंत में या 2018 की शुरुआत में इसके बाजार में आने की संभावना जताई जा रही हैं।

Latest Business News