नई दिल्ली। मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी Bajaj Auto ने 22 शहरों में अपने डीलरों के माध्यम से ग्राहकों के लिए Dominar-400 की डिलिवरी मंगलवार से शुरू कर दी। Dominar-400 को पिछले साल 15 दिसम्बर को बाजार में उतारा गया था। इसमें 373 सीसी का इंजन लगा है जो ABS और डिस्क ब्रेक वर्जन के साथ भी उपलब्ध होगा। नॉन ABS वर्जन की शुरुआती कीमत 1.3 लाख रुपए (दिल्ली शोरूम) रखी है। वहीं, ABS वर्जन की कीमत 1.5 लाख रुपए है।
तस्वीरों में देखिए Bajaj Dominar
Bajaj Dominar 400
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
Bajaj Auto Ltd के अध्यक्ष (मोटरसाइकल बिक्री) इरिक वाज ने कहा
- ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने वाले 22 शहरों में Dominar-400 को मिली बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया से हम खुश हैं।
- दूसरे कस्बों और शहरों में भी इस बाइक के बारे में जिज्ञासा है और पूछताछ हो रही है।
- हम इन कस्बों और शहरों में स्थित डीलरों की बिक्री एवं सेवा क्षमताओं में वृद्धि करने में जुटे हुए हैं ताकि इन्हें Dominar-400 के लिए एक-एक करके नियुक्त किया जा सके।
- नए केंद्रों में भी बुकिंग वेबसाइट के जरिए ही होगी और डिलिवरी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी।
यह भी पढ़ें : Honda ने BS-4 इंजन के साथ लॉन्च की नई CB यूनिकॉर्न 160, कीमत 73552 रुपए
ये है Dominar-400 को लेकर Bajaj Auto की योजना
- शुरुआत में कंपनी घरेलू बाजार में 10,000 यूनिट बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है।
- फरवरी 2017 से इसका दुनिया के अन्य बाजारों में निर्यात शुरू किया जाएगा।
- कंपनी का लक्ष्य एक साल में Dominar की दो लाख यूनिट बिक्री की योजना है।
- इस नई बाइक का यूरोप, एशियन कंट्रीज जैसे इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस के अलावा लैटिन अमेरिका में एक्सपोर्ट किया जाएगा।
- बजाज ऑटो ने Dominar 400 की बुकिंग ऑनलाइन शुरू की है, जहां 9,000 रुपए के साथ इसकी बुकिंग की जा सकती है।
- इस नई बाइक की डिलीवरी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है।
Latest Business News