नई दिल्ली। टू-व्हीलर्स और हल्के कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने अगस्त के दौरान अपने वाहनों की रिकॉर्ड सेल की है। बजाज ऑटो की तरफ से सोमवार को जारी किए गए अगस्त के बिक्री आंकड़ों के मुताबिक उसके कमर्शियल वाहनों के निर्यात में 67 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है जिस वजह से कंपनी की मासिक बिक्री का नया रिकॉर्ड बना है।
बजाज ऑटो के मुताबिक अगस्त में कंपनी ने कुल 437092 वाहनों की बिक्री की है जो अगस्त 2017 में हुई बिक्री से 30 प्रतिशत ज्यादा है, पिछले साल इस दौरान कंपनी ने 335031 वाहनों की बिक्री की थी। इस साल हुई कुल 437092 गाड़ियों में 362923 टू-व्हीलर्स है और बाकी 74169 कमर्शियल वाहन हैं। कुल 362923 टू-व्हीलर्स में से 218437 की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है जबकि 144486 का एक्सपोर्ट हुआ है।
कमर्शियल वाहनों की बात करें तो अगस्त में बिके कुल 74169 वाहनों में 37194 की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 36975 का एक्सपोर्ट हुआ है। घरेलू मार्केट में कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में अगस्त के दौरान 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि निर्यात में 67 प्रतिशत का जोरदार उछाला आया है और अबतक का सबसे अधिक मासिक निर्यात दर्ज किया गया है।
Latest Business News