A
Hindi News पैसा ऑटो बजाज ऑटो की बिक्री फरवरी में 10 प्रतिशत घटी, कुल निर्यात 9 प्रतिशत बढ़ा

बजाज ऑटो की बिक्री फरवरी में 10 प्रतिशत घटी, कुल निर्यात 9 प्रतिशत बढ़ा

प्रमुख दुपहिया वाहन कंपनी बजाज आटो ने सोमवार को कहा कि फरवरी 2020 में उसकी कुल वाहन बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 3,54,913 इकाई रही है।

Bajaj Auto sales, Bajaj Auto- India TV Paisa Bajaj Auto sales drops 10 pc to 3,54,913 units in February 2020

नयी दिल्ली। प्रमुख दुपहिया वाहन कंपनी बजाज आटो ने सोमवार को कहा कि फरवरी 2020 में उसकी कुल वाहन बिक्री 10 प्रतिशत घटकर 3,54,913 इकाई रही है। हालांकि, एक साल पहले इसी माह में कंपनी ने 3,93,089 दुपहिया वाहनों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार फरवरी में उसकी कुल घरेलू बिक्री 24 प्रतिशत घटकर 1,68,747 वाहनों की रही जबकि एक साल पहले फरवरी में उसने 2,21,706 वाहनों की बिक्री की थी। 

कंपनी ने कहा है कि आलोच्य अवधि के दौरान उसकी कुल दुपहिया वाहन बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 3,10,222 इकाई रही। एक साल पहले यह बिक्री 3,27,985 इकाई रही थी। इस दौरान कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 31 प्रतिशत घटकर 44,691 इकाई रही जबकि एक साल पहले फरवरी माह में उसने 65,104 वाहन बेचे थे।

इसमें घरेलू बाजार में उसने 21,871 वाहन बेचे। पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा 38 प्रतिशत नीचे रहा। बजाज आटो ने कहा कि फरवरी में उसके दुपहिया, तिपहिया वाहनों का कुल निर्यात 9 प्रतिशत बढ़कर 1,86,166 इकाई रहा।

Latest Business News