नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को बताया कि अप्रैल-2020 के दौरान उसकी घरेलू बाजार में दो-पहिया वाहनों की बिक्री शून्य रही है। अप्रैल-2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 2,05,875 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी।
Bajaj Auto reported zero sales in domestic market in April 2020
अप्रैल 2020 में कंपनी ने 32009 दो-पहिया वाहनों का निर्यात किया, जबकि अप्रैल-2019 में कंपनी ने 160393 वाहनों का निर्यात किया था। इसी प्रकार कंपनी ने अप्रैल-2020 में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घरेलू बाजार में शून्य रही, जबकि कंपनी ने 5869 वाहनों का निर्यात किया। अप्रैल-2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 26,229 वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की थी और 30818 वाहनों का निर्यात किया था।
समीक्षावधि में कंपनी ने 32,009 दोपहिया वाहनों और 5,869 वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात किया। अप्रैल में कंपनी की कुल बिक्री 37,878 वाहन रही जो अप्रैल 2019 की 4,23,315 इकाइयों की बिक्री के मुकाबले 91 प्रतिशत कम है।
Latest Business News