A
Hindi News पैसा ऑटो Bajaj Auto का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 19.82 प्रतिशत बढ़ा, 60 रुपए प्रति शेयर का देगी लाभांश

Bajaj Auto का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 19.82 प्रतिशत बढ़ा, 60 रुपए प्रति शेयर का देगी लाभांश

कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,395.19 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,788.43 करोड़ रुपए थी।

 Bajaj Auto Q4 net up 19.82% at Rs 1,408.49 cr- India TV Paisa Image Source : BAJAJ AUTO Q4 NET UP  Bajaj Auto Q4 net up 19.82% at Rs 1,408.49 cr

नई दिल्ली। बजाज ऑटो लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में 19.82 प्रतिशत बढ़कर 1,408.49 करोड़ रुपए रहा। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 1,175.47 करोड़ रुपए रहा। 

कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,395.19 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,788.43 करोड़ रुपए थी। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 16.79 प्रतिशत बढ़कर 4,927.61 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,218.95 करोड़ रुपए था। 

कंपनी की कुल आय आलोच्य वित्त वर्ष में 30,249.96 करोड़ रुपए रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2017-18 में 25,617.27 करोड़ रुपए थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने 60 रुपए प्रति शेयर (600 प्रतिशत) का लाभांश देने की सिफारिश की है, जो शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है। बजाज ऑटो का शेयर 3.54 प्रतिशत बढ़त के साथ 3,046.90 रुपए पर बंद हुआ।

Latest Business News