नई दिल्ली। बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 21.23 प्रतिशत बढ़कर 1523.32 करोड़ रुपए रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 1256.57 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
दूसरी तिमाही में परिचालन से कुल राजस्व 4.09 प्रतिशत घटकर 7,707.32 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,036.34 करोड़ रुपए था। जुलाई-सितंबर, 2019 तिमाही में कंपनी ने कुल 11,73,591 यूनिट की बिक्री की है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 13,39,444 यूनिट थी।
बजाज की मोटरसाइकिल बिक्री दूसरी तिमाही में 13 प्रतिशत घटकर 9,84,240 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 11,26,542 यूनिट थी। कमर्शियल वाहनों की बिक्री 1,89,351 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 2,12,902 यूनिट रही थी।
घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल की बिक्री 25 प्रतिशत घटकर 5,21,350 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6,92,899 यूनिट थी। वहीं दूसरी ओर मोटरसाइकिल का निर्यात इस दौरान 7 प्रतिशत बढ़कर 4,62,890 यूनिट रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 4,33,643 यूनिट थी।
Latest Business News