Bajaj Auto की बिक्री अगस्त में 9 प्रतिशत घटी, एक महीने में बेचे 356199 वाहन
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री अगस्त में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 वाहन रही।
मुंबई। बजाज ऑटो ने बुधवार को बताया कि अगस्त 2020 के दौरान उसके कुल वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत घटकर 3,56,199 इकाई रह गई। पुणे स्थित वाहन निर्माता ने अगस्त 2019 में कुल 3,90,206 वाहन बेचे थे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अगस्त में कुल घरेलू बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 1,85,879 इकाई रही, जो एक साल पहले के समान महीने में 2,08,109 इकाई थी।
इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री एक प्रतिशत घटकर 3,21,058 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,25,300 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 46 प्रतिशत कमी आई। अगस्त 2020 में कंपनी ने कुल 35,141 वाहन बेचे जबकि अगस्त 2019 में कंपनी ने 64,726 वाहन बेचे थे।
अगस्त में वाहन कंपनियों की बिक्री में दिखा सुधार
देश की दो सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और हुंदै मोटर्स की थोक बिक्री में अगस्त में सुधार देखा गया है। इनकी यात्री वाहन की घरेलू बिक्री अगस्त में क्रमश: 20.2 प्रतिशत और 19.9 प्रतिशत वृद्धि रही। वहीं इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहन बिक्री भी एक प्रतिशत बढ़ी, जबकि टोयोटा किर्लोस्कर के यात्री वाहन बिक्री में वैसे तो गिरावट रही लेकिन यह जुलाई की तुलना में सुधार की राह पर है। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए देश में 24 मार्च के बाद से लॉकडाउन की स्थिति थी। इसके असर से वाहन उद्योग भी अछूता नहीं रहा।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री अगस्त में 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 वाहन रही। जबकि पिछले साल अगस्त में यह 97,061 वाहन थी। कंपनी की कुल बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 1,06,413 वाहन थी। माह के दौरान कंपनी की मिनी कार आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई। अगस्त 2019 में यह 10,123 इकाई थी।
इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई पर पहुंच गई। हालांकि सेडान श्रेणी में कंपनी की सियाज की बिक्री 23.4 प्रतिशत घटकर 1,223 इकाई रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह 1,596 इकाई थी।