नई दिल्ली। अक्टूबर में त्योहारी सीजन होने की वजह से देश की बड़ी वाहन कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में बजाज ऑटो ने 15 प्रतिशत अधिक गाड़ियों की बिक्री की है। अक्टूबर 2019 में कंपनी ने कुल 463,208 वाहनों की बिक्री की है जबकि सितंबर 2019 में 402,035 वाहन बेचे हैं।
बजाज ऑटो लिमिटेड से मिले आंकड़ों के मुताबिक, बजाज ऑटो ने सितंबर 2018 में कुल 502009 वाहन बेचे थे जबकि अक्टूबर 2018 में कुल 506699 वाहनों की बिक्री की थी। बजाज ने सितंबर 2019 में सितंबर 2018 की तुलना में मोटरसाइकिल और कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।
वहीं अप्रैल-सितंबर 2019 छमाही के बीच बजाज ने 2,420,765 वाहन बेचे हैं, अप्रैल-अक्टूबर 2019 के बीच बजाज ने 2,883,973 वाहनों की बिक्री की है। अप्रैल से सितंबर 2018 छमाही में बजाज ने 2,566,085 वाहन बेचे हैं जो कि अप्रैल-सितंबर 2019 छमाही से कुल 6 प्रतिशत कम है। अक्टूबर 2018 की तुलना में अक्टूबर 2019 में बजाज ने वाहनों की बिक्री में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। वहीं अप्रैल से अक्टूबर 2019 छमाही में 2,883,973 कुल वाहन बेचे हैं जबकि अप्रैल से अक्टूबर 2018 छमाही में 3,072,784 वाहनों की बिक्री की थी।
Latest Business News