A
Hindi News पैसा ऑटो बजाज ने 9 महीने में बेचे 25 लाख से ज्यादा मोटरसाइकल्स, दिसंबर में कमर्शियल गाड़ियों की रिकॉर्ड सेल

बजाज ने 9 महीने में बेचे 25 लाख से ज्यादा मोटरसाइकल्स, दिसंबर में कमर्शियल गाड़ियों की रिकॉर्ड सेल

चालू वित्तवर्ष 2017-18 के पहले 9 महीने यानि अप्रैल से दिसंबर के दौरान बजाज ऑटो ने कुल मिलाकर 25,12,945 मोटरसाइकल की बिक्री की है

Bajaj Auto motorcycles- India TV Paisa Bajaj Auto motorcycles sale crosses 25 lakh mark during April December

नई दिल्ली। टू व्हीलर और कमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी बजाज ऑटो ने दिसंबर में कमर्शियल गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री की है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर में उसने 63,785 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की है 2016 के दिसंबर में हुई सेल के मुकाबले 187 प्रतिशत अधिक और अबतक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है। इसमें 36,579 गाड़ियों की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 27,206 गाड़ियों का एक्सपोर्ट हुआ है।

मोटरसाइकल बिक्री की बात करें तो कंपनी ने दिसंबर में कुल 2,28,762 मोटरसाइकल की सेल की है जो 2016 के दिसंबर में हुई सेल के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा है। कुल मोटरसाइकल बिक्री में कंपनी ने घरेलू स्तर पर 1,12,930 गाड़ियां बेची हैं और 1,15,832 का एक्सपोर्ट हुआ है। यानि बजाज ऑटो की मोटरसाइकल की घरेलू स्तर पर कम बिक्री हो रही है और विदेशों में ज्यादा मांग है।

चालू वित्तवर्ष 2017-18 के पहले 9 महीने यानि अप्रैल से दिसंबर के दौरान बजाज ऑटो ने कुल मिलाकर 25,12,945 मोटरसाइकल की बिक्री की है, हालांकि पिछले साल भी इस दौरान कंपनी ने 25,18,915 मोटरसाइकल बेच डाले थे। 

Latest Business News