A
Hindi News पैसा ऑटो बजाज ऑटो ने लॉन्‍च की नई प्‍लेटिना 110, कीमत है इसकी 49,197 रुपए

बजाज ऑटो ने लॉन्‍च की नई प्‍लेटिना 110, कीमत है इसकी 49,197 रुपए

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आज भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल प्लेटिना 110 का नया संस्करण पेश किया है।

bajaj platina- India TV Paisa Image Source : BAJAJ PLATINA bajaj platina

नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने आज भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल प्लेटिना 110 का नया संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49,197 रुपए है। 

नई प्लेटिना में एंडी-स्किड ब्रेकिंग प्रणाली और ट्यूबलेस टायर समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) एरिक वास ने एक बयान में कहा कि प्लेटिना 110 से 100 सीसी की बाइक की चाह रखने वाले उपभोक्ताओं को प्रीमियम विकल्प मिलेगा। इस श्रेणी में मौजूदा प्लेटिना 100 ईएस पहले ही बेहद सफल साबित हुई है।सभी तरह की सड़कों पर झटकों को सहने के लिए इसमें स्प्रिंग ऑन स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ नाइट्रॉक्स दिया गया है। 

बजाज प्‍लेटिना 110 में डिस्‍कवर 110 वाला इंजन लगा हुआ है। 115.5सीसी, एयर कूल्‍ड डीटीएसआई इंजन 8.6 बीएचपी की पावर और 9.81 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। बजाज प्‍लेटिना 100 से बजाज प्‍लेटिना 110 3एमएम लंबी और 7एमएम ऊंची है। इसकी कुल लंबाई 2006 मिलीमीटर और ऊंचाई 1076 मिलीमीटर है। इसके ईंधन टैंक की क्षमता 11 लीटर है।

प्‍लेटिना 110 देखने में बिल्‍कुल बजाज प्‍लेटिना 100 जैसी है। यह नई बाइक तीन नए कलर ऑप्‍शन ग्रे डेकल्‍स के साथ एबोनी ब्‍लैक, ब्‍लू डेकल्‍स के साथ एबोनी ब्‍लैक और कॉकटेल वाइन रेड में उपलब्‍ध होगी। यह नई मोटरसाइकिल टीवी रेडिओन, हीरो स्‍पलेंडर, होंडा सीडी110 ड्रीम और यामाहा सलूटो के साथ प्रतिस्‍पर्धा करेगी।

Latest Business News