नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने गुरुवार को अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक Dominar 400 लॉन्च की है। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। बजाज अपनी नई बाइक की मदद से इस सेगमेंट की प्रमुख कंपनी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देगी। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की कीमत 1 से 2 लाख रुपए के बीच है।
Dominar 400 में 373 सीसी का इंजन लगा है जो एबीएस और डिस्क ब्रेक वर्जन के साथ भी उपलब्ध होगा। बिना एबीएस और डिस्क ब्रेक के मॉडल की कीमत 1.36 लाख रुपए और एबीएस व डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 1.5 लाख रुपए होगी।
तस्वीरों में देखिए Bajaj Dominar
Bajaj Dominar 400
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा कि,
Dominar बजाज की बेहतर और अब तक की सबसे बड़ी बाइक है और इसके साथ ही हम 1-2 लाख प्राइस सेगमेंट में प्रवेश कर रहे हैं, जहां अभी रॉयल एनफील्ड 80 फीसदी मार्केट शेयर के साथ अव्वल है।
राजीव ने कहा कि हमें अपने नए मॉडल से काफी उम्मीदें और हमनें 20 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है। यदि यह लक्ष्य हासिल हो जाता है तो अगले 12-18 महीने में Dominar 1 अरब डॉलर का ब्रांड बन जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि इस सेगमेंट में अभी रॉयल एनफील्ड अव्वल है, वह प्रति माह तकरीबन 65,000 से 75,000 यूनिट की बिक्री करती है। 2017 में इस सेगमेंट में एक साल में 10 लाख यूनिट की बिक्री होगी।
- शुरुआत में कंपनी घरेलू बाजार में 10,000 यूनिट बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है।
- फरवरी 2017 से इसका दुनिया के अन्य बाजारों में निर्यात शुरू किया जाएगा।
- कंपनी का लक्ष्य एक साल में Dominar की दो लाख यूनिट बिक्री की योजना है।
- इस नई बाइका का यूरोप, एशियन कंट्रीज जैसे इंडोनेशिया, मलेशिया और फिलीपींस के अलावा लैटिन अमेरिका में एक्सपोर्ट किया जाएगा।
- बजाज ऑटो ने Dominar 400 की बुकिंग ऑनलाइन शुरू की है, जहां 9,000 रुपए के साथ इसकी बुकिंग की जा सकती है।
- इस नई बाइक की डिलीवरी जनवरी से शुरू की जाएगी।
Latest Business News