नई दिल्ली| बजाज ऑटो ने बुधवार को पल्सर 150 का बीएस 6 मॉडल लॉन्च किया है। नई पल्सर 150 पहले के मुकाबले 9000 रुपये महंगी हो गई है। बीएस 6 मानकों पर अपडेट हुई नई बाइक के दो वेरिएंट लॉन्च हुए हैं। दिल्ली में बाइक की एक्स शोरूम कीमत करीब 99 हजार रुपये तक है।
कंपनी के मुताबिक बीएस 6 मानकों पर आधारित पल्सर 150 की एक्सशोरूम कीमत 94956 रुपये रखी गई है। वहीं पल्सर 150 ट्विन डिस्क 98835 रुपये में मिलेगी। दोनो ही मॉडल अपने पिछले वेरिएंट के मुकाबले 9 हजार रुपये तक महंगे हैं। लॉन्च के बाद बजाज ऑटो मोटरसाइकिल कारोबार के अध्यक्ष सारंग ने कहा कि हमने नई बाइक के साथ सुनिश्चित किया है कि वो न केवल प्रदूषण को लेकर सख्त नियमों को पूरा करे साथ ही अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखे।
Latest Business News