नई दिल्ली। बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी डोमिनोर 250 (Dominor 250) बाइक का दाम 16,800 रुपये घटा दिया है। अब इस बाइक का दिल्ली शोरूम में दाम 1,54,176 रुपये रह गया है। डोमिनोर 250 में 248.8 सीसी का पेट्रोल इंजन है। कंपनी ने बयान में कहा कि नए मूल्य से फ्रेंचाइज को और आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे ग्राहकों को टूरिंग की दुनिया में पहला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकेगा।
बजाज ऑटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) सारंग कनाडे ने कहा कि बजाज ऑटो में हमारा मानना है कि बाइक पर टूर एक वास्तविक अनुभव का दरवाजा खोलता है। हमने पाया है कि युवाओं के लिए बाइकिंग सिर्फ सड़क पर आनंद से आगे भी बहुत कुछ है। ऐसे में बाइक सही प्रदर्शन, डिजाइन और बेहतर अनुभव प्रदान करने वाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे समय जब उद्योग में दाम बढ़ रहे हैं हमने डोमिनोर 250 की कीमत में कटौती की है। बजाज ने डोमिनोर 250 को मार्च, 2020 में पेश किया था।
TVS ने स्कूटर एनटीओआरक्यू रेस एक्सपी पेश किया
टीवीएस मोटर कंपनी ने अपना 125 सीसी का स्कूटर एनटीओआरक्यू 125 रेस एक्सपी पेश किया है। इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम में कीमत 83,275 रुपये है। इस स्कूटर में कई फीचर्स मसलन ड्राइव मोड, 10.2 एचपी पावर, वॉयस एसिस्ट और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) कम्युटर मोटरसाइकिल्स अनिरुद्ध हल्दर ने बयान में कहा कि टीवीएस एनटोरक्यू 125 ने भारत में स्कूटर से उम्मीदों को नए सिरे से परिभाषित किया है। हम टीवीएस एनटोरक्यू 125 रेस एक्सपी पेश कर काफी खुश हैं। इसमें ग्राहक को दो तरह की सवारी का आनंद मिलेगा। एक राजमार्गों के लिये ‘रेस मोड’ है जबकि दूसरा सामान्य सड़कों में यातायात के बीच चलने के लिये ‘स्ट्रीट मोड’ है। एक स्विच से इसमें बदलाव किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Airtel उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, कंपनी ने 99 रुपये प्रति माह में शुरू की सिक्योर इंटरनेट सेवा
यह भी पढ़ें: Good News: कोरोना की तीसरी लहर से पहले भारत में RTPCR टेस्ट की कीमत हुई इतनी कम
यह भी पढ़ें: Paytm के IPO से पहले कंपनी बोर्ड से बाहर हुए सभी चीनी नागरिक...
यह भी पढ़ें: जुलाई में खरीदारी करने वालों के लिए ये हैं 15000 रुपये से कम कीमत वाले बेस्ट स्मार्टफोन
Latest Business News