नई दिल्ली। देश में मोटरसाइकल्स और कमर्शियल वाहन बनाने वाली बड़ी कंपनी बजाज ऑटो ने जुलाई के बिक्री आंकड़े जारी किए हैं जिनके मुताबिक कंपनी की मोटरसाइकल्स बिक्री में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और कमर्शियल वाहनों की बिक्री 59 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची है। जुलाई के दौरान बजाज ऑटो की कुल बिक्री में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
कंपनी की तरफ से जारी किए गए बिक्री आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में उसने कुल 332680 मोटरसाइकल्स की बिक्री की है जिसमें 201433 बाइक्स की सेल घरेलू मार्केट में हुई है और 131247 का एक्सपोर्ट हुआ है। पिछले साल जुलाई में बजाज ऑटो ने कुल 265182 बाइक्स बेचीं थी।
कमर्शियल वाहनों की बात करें तो कंपनी ने जुलाई में कुल 67663 कमर्शियल गाड़ियां बेची हैं जिनमें 36078 की बिक्री घरेलू मार्केट में हुई है और 31585 का एक्सपोर्ट हुआ है। इस बार जुलाई में घरेलू स्तर पर बजाज की कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 67 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में घरेलू मार्केट मे सिर्फ 21582 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री की थी।
चालू वित्त वर्ष 2018-19 के शुरुआती 4 महीने यानि अप्रैल से जुलाई के दौरान बजाज ऑटो देशभर में कुल 795667 बाइक्स और 130509 कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है।
Latest Business News