नई दिल्ली। देश में मई माह के दौरान दो-पहिया और चार-पहिया समेत कुल मिलाकर 20.35 लाख वाहन बेचे गए। एक साल पहले की तुलना में इसमें 10.05 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। पिछले साल मई में 18.50 लाख वाहन बेचे गए थे।
उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार मई में मोटरसाइकिलों की बिक्री 7.72 प्रतिशत बढ़कर 10,60,746 इकाई रही। पिछले साल इसी माह में कुल 9,84,715 मोटरसाइकिलें बेची गई थीं। कुल मिलाकर मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री 11.89 प्रतिशत बढ़कर 16,94,325 इकाई रही। पिछले साल 15,14,334 वाहन बेचे गए थे।
सियाम के मुताबिक मई माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री हालांकि, 6.36 प्रतिशत घटकर 53,457 इकाई रह गई। कुल मिलाकर मई माह में सभी तरह के वाहनों की बिक्री 10.05 प्रतिशत बढ़कर 20,35,490 इकाई रही। पिछले साल मई में कुल 18,49,542 वाहन बेचे गए थे।
Latest Business News