#AutoExpo2016: ऑटो कंपनियों ने दो दिनों में पेश की 80 कारें और बाइक्स, आज से आम लोगों के लिए खुलेगा ऑटो एक्सपो
आज से देश दुनिया के ऑटो एक्सपर्ट और आम दर्शक अपनी ड्रीम कार या बाइक को बेहद करीब से न सिर्फ देख पाएंगे बल्कि यहां इनकी सवारी का भी मौका मिल सकता है।
नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में शुक्रवार 5 फरवरी से पब्लिक एंट्री शुरू हो रही है। आज से देश दुनिया भर के ऑटो एक्सपर्ट और आम दर्शक अपनी ड्रीम कार या बाइक को बेहद करीब से न सिर्फ देख पाएंगे बल्कि यहां इनकी सवारी का भी मौका मिल सकता है। देश के इस सबसे बड़े ऑटो शो में पिछले दो दिनों में भारत सहित दुनिया भर से आई ऑटो कंपनियों ने 80 से ज्यादा नए मॉडल भारतीय बाजार में पेश किए। इनमें से कई वाहन तो ऐसे हैं जो इस साल के अंत तक सड़कों पर दिखाई भी देने लगेंगे। इंडिया टीवी पैसा बताने जा रहा है पिछले दो दिनों में पेश हुए प्रमुख प्रोडक्ट के बारे में जो आपको ऑटो एक्सपो में दिखाई देंगे।
तस्वीरों में देखिए क्या है ऑटो एक्सपो में खास
Auto Expo focus
महिंद्रा का इंटरनेट से चलने वाला स्कूटर है खास
महिन्द्रा ने ऑटो एक्सपो में इंटरनेट से जुड़ा दुनिया का पहला ई स्कूटर GenZe 2.0 पेश किया। कंपनी पिछले महीने इसी स्कूटर को कैलिफोर्निया में इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स शो के दौरान भी पेश कर चुकी है। ऑटो एक्सपो में कंपनी के चैयरमैन आनंद महिन्द्रा ने बताया कि जेनजे 2.0 (GenZe 2.0) पहला पूर्ण इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर का कॉन्सेप्ट सिलीकॉन वैली में तैयार किया गया है। वहीं मिशीगन के एन आर्बर में इसे असेंबल किया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#AutoExpo2016: महिंद्रा ने पेश किया दुनिया क पहला इंटरनेट स्कूटर GenZe 2.0, ये हैं इसकी खासियतें
ये है सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार
ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा ने अपनी सबसे पावरफुल ई-कार ई2ओ पेश की। यह पुरानी इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले अधिक पावरफुल और मजबूत है। कंपनी के मुताबिक इसकी रफ्तार भी बेमिसाल है। यह मात्र 8 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। ऑटो एक्सपो में कंपनी ने एक्सयूवी एयरो का कॉन्सेप्ट मॉडल और ट्रक ब्रेजो भी पेश किया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#AutoExpo2016: महिंद्रा ने पेश की पावर फुल ई-कार e2o, सिर्फ 8 सेकेंड में पकड़ेगी 100 Kmph की रफ्तार
सामने आई दमदार डस्टर और खूबसूरत इनोवा
ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन गुरुवार को दो प्रचलित यूटिलिटी व्हीकल नए रंगरूप में दिखाई दिए। आज रेनॉल्ट ने अपनी सबसे प्रचलित एसयूवी डस्टर का नया वर्जन पेश किया। कंपनी ने इसका नया नाम डस्टर ईजी आर दिया है। पुरानी डस्टर के मुकाबले इसमें 32 नए फीचर्स एड किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर अपने सेगमेंट की सुपरहिट इनोवा को भी टोयोटा ने स्टाइलिश अंदाज के साथ पेश किया। नई इनोवा इस साल के अंत तक मार्केट में लॉन्च होने की संभावना है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#AutoExpo2016: रेनॉल्ट ने पेश की पहले से और भी दमदार डस्टर, टोयोटा ने दिखाई स्टाइलिश इनोवा की झलक
तस्वीरों में देखिए क्या है ऑटो एक्सपो में खास
Auto Expo Showcase
दिलकश हैं फिएट और फॉक्सवैगन की नई कारें
ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन हैचबैक श्रेणी की दो दमदार कारों का जलवा दिखाई दिया। इटेलियन निर्माता फियट क्राइसलर ने पुंटो प्योर को आज भारतीय बाजार में पेश किया। इस कार की भारत में शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपए तय की गई है। वहीं दूसरी ओर फॉक्सवैगन ने भी अपनी मशहूर हैचबैक पोला के जीटीआई वर्जन से पर्दा उठा दिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
#AutoExpo2016: फिएट ने पेश की नई पुंटो प्योर और लीनिया, फॉक्सवैगन ने उठाया पोलो जीटीआई से पर्दा
ऑटो एक्सपो के पहले दिन दिखा नई कारों और बाइक का जलवा
ऑटो एक्सपो के पहले दिन मारुति सुजुकी, हुंडई, जनरल मोटर्स, टाटा मोटर्स, रेनॉल्ट जैसी कार कंपनियों से लेकर हीरो, होंडा, टीवीएस, बनेली, यामाहा और यूएम जैसी कंपनियों ने 50 से ज्यादा मॉडल पेश किए। इस दौरान कंपनियों का फोकस कॉम्पेक्ट सेडान पर रहा। इस सेगमेंट में जीएम ने एसेंशिया और टाटा ने काइट प्रदर्शित कीं। वहीं मारुति की ब्रेजा, हुंडई की टुसां, टाटा की नेक्सन जैसी एसयूवी ने भी काफी तारीफें बटोरीं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Auto Expo 2016 Roundup: कॉम्पेक्ट सेडान और एसयूवी पर कंपनियों का फोकस, शोकेस हुईं 50 से ज्यादा कार और बाइक्स