नई दिल्ली। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 1 अप्रैल से पाबंदी लगाए जाने के बाद ऑटो मोबाइल कंपनियों को 1,200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, घरेलू पैसेंजर वाहनों की बिक्री में मार्च में 9.96 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले साल मार्च में 2,56,920 पैसेंजर वाहन बिके थे वहीं इस साल के समान महीने में वाहनों की संख्या 2,82,519 रही।
यह भी पढ़ें :मोटर वाहन संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, नियमों का उल्लंघन करने पर लगेगा भारी जुर्माना
कारों की बिक्री में 8.17 फीसदी का उछाल
SIAM के आंकड़ों के अनुसार, मार्च में कारों की बिक्री में 8.17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मार्च में 1,90,065 कारें बिकीं जबकि पिछले साल इसी महीने में यह संख्या 1,75,709 थी। समीक्षाधीन माह में मोटरसाइकिल की बिक्री में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल मार्च में जहां 9,46,754 मोटरसाइकिल बिके थे वहीं इस वर्ष यह संख्या 9,15,199 रही। मार्च महीने में कुल 14,71,576 दोपहिया वाहन बिके जो पिछले वर्ष के 14,67,710 इकाइयों के मुकाबले मामूली ज्यादा है।
तस्वीरों में देखिए टेस्ला मॉडल तीन
tesla
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री और एक्सपोर्ट में भी हुई बढ़ोतरी
सालाना आधार पर मार्च में कमर्शियल वाहनों की बिक्री 9.3 फीसदी बढ़कर 87,257 यूनिट रही है। वहीं, समीक्षाधीन अवधि में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 2.83 लाख यूनिट रही है। सालाना आधार पर मार्च में कुल वाहनों का एक्सपोर्ट 13.6 फीसदी बढ़कर 3.05 लाख यूनिट रहा है।
Latest Business News