नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने अपने ग्राहकों के लिए अपने चुनींदा मॉडलों पर 10 लाख रुपए तक की छूट सहित अनेक पेशकशों की घोषणा सोमवार को की है। ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी का कहना है कि सीमित समय की इस पहल के तहत A3, A4 व A6 सेडान व एसयूवी Q3 जैसे लोकप्रिय मॉडलों पर 2.7 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक की छूट दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि कड़े आयात शुल्कों व प्रतिकूल करों के कारण संभावित ग्राहक अपनी पसंद की कार खरीदने से नहीं हिचकें।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट (2018-19) में मोटर वाहनों, मोटर कार व मोटर साइकिल के लिए सीकेडी पर सीमा शुल्क को 10% से बढ़ाकर 15% करने की घोषणा की।
इसके साथ ही सरकार ने मोटर वाहनों, मोटर कार व मोटर साइकिल के कलपुर्जेां विशेष/उपकरणों पर उत्पाद शुल्क को 7.5% से बढ़ाकर 15% कर दिया। आडी इंडिया ने 2017 में 7876 वाहन बेचे जबकि 2016 में यह संख्या 7720 वाहन रही थी।
Latest Business News