नई दिल्ली। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी Audi ने भारत में अपनी नई लक्जरी सेडान कार ए6 मेट्रिक्स लॉन्च कर दी है। पेट्रोल से चलने वाली सेडान Audi ए-6 मैट्रिक्स 35 टीएफएसआई की दिल्ली के शोरूम पर कीमत 52.75 लाख रुपए है। कंपनी की योजना अगले साल की पहली तिमाही तक भारत में अपने सभी मौजूदा मॉडलों का पेट्रोल संस्करण पेश करने की है।
Audi अगले साल तक पेश करेगी अपनी सभी कारों के पेट्रोल संस्करण
Audi के इस नए मॉडल में कई नए फीचर जैसे कि 7 स्पीड ट्रांसमिशन और एक आधुनिक इंफोटेनमेंट प्रणाली लगाई गई है। Audi के भारतीय परिचालन प्रमुख जो किंग ने एक बयान में कहा कि इस कार के साथ हम भारत में स्मार्ट लक्जरी कार चाहने वालों तक पहुंच बनाना चाहते हैं और उन ग्राहकों की भी मांग पूरी करना चाहते हैं जो पेट्रोल संस्करण में ढेर सारे फीचरों से लैस कार चाहते हैं।
Extreme Luxury: खूबसूरत और शानदार, ये हैं भारतीय सड़कों पर मौजूद सबसे महंगी कारें
ये हैं स्पेसिफिकेशंस
- Audi की ओर से अपनी इस कार में 1.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।
- यह 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
- इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है जो पैडल शिफ्टर्स के साथ है।
- 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पाने में इसे 7.9 सेकंड का समय लगता है।
- पांच ड्राइव मोड, ऑटो, एफिशिएंसी, कंफर्ट, डायनामिक और इंडिविजुअल दिए गए हैं।
- इस सेगमेंट में ऑडी ए6 ही इकलौती कार है, जिसमें एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।
- पेट्रोल वेरिएंट में मैट्रिक एलईडी हैडलैंप्स के साथ डायनामिक टर्न इंडिकेटर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
Latest Business News