नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने गुरुवार को बताया कि वर्ष 2018 में उसकी बिक्री 18 प्रतिशत घटकर 6,463 यूनिट रही है। कंपनी ने बताया कि साल के दौरान कुछ मॉडल को हटाने और देश में सबसे बड़ी डीलरशिप के बंद होने से उसकी बिक्री प्रभावित हुई है। इससे पहले 2017 में ऑडी ने 7,876 वाहनों की बिक्री की थी।
ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी ने एक बयान में कहा कि वर्ष के दौरान ऑडी इंडिया ने कुछ अप्रत्याशित चुनौतियों का सामना किया जिसकी वहज से बिक्री पर असर पड़ा। नए वाहनों को पेश करने पर कंपनी ने कहा कि इस साल कंपनी भारत में फ्लैगशिप मॉडल ए8 और आर8 को पेश करेगी।
ऑडी की प्रतिस्पर्धी मर्सिडीज-बेंज ने बुधवार को बताया था कि 2018 में उसकी बिक्री 1.4 प्रतिशत बढ़कर 15,538 यूनिट की रही और इसके साथ ही लगातार चौथे साल कंपनी ने नंबर वन का ताज हासिल किया है। 2017 में कंपनी ने 15,330 यूनिट की बिक्री की थी।
बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई और उसने 2018 के दौरान कुल 11,105 यूनिट बेची, 2017 में कंपनी ने 9800 यूनिट की बिक्री की थी। वहीं टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की बिक्री इस दौरान 16.23 प्रतिशत बढ़कर 4,596 यूनिट रही, जो 2017 में 3,954 यूनिट थी।
Latest Business News