नयी दिल्ली। ऑडी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता ऑडी ने मंगलवार को अपनी दो नई कारों की बुकिंग की घोषणा की है। कंपनी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी- ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और ये गाड़ियां 22 जुलाई को बाजार में आएंगी।
ऑडी इंडिया ने एक बयान में कहा कि इनमें से प्रत्येक एसयूवी को पांच लाख रुपये की शुरुआती राशि के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि वह ई-ट्रॉन ब्रांड के तहत कई नए मॉडल की पेशकश भी करेगी। ऑडी इंडिया ने पहले पिछले साल के अंत में ई-ट्रॉन की पेशकश की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर योजना में बदलाव करना पड़ा।
इस बारे में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘भविष्य इलेक्ट्रिक का है और हम भारत में एक नहीं, बल्कि दो इलेक्ट्रिक एसयूवी - ऑडी ई-ट्रॉन और ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू करके रोमांचित हैं।’’
Latest Business News