मुंबई: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है। होंडा ने फेस्टिवल सीजन के लिए बहुत बड़े डिस्काउंट की घोषणा की है। कंपनी नई कारों की खरीद पर 2.50 लाख रुपए तक का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। त्यौहारी मौसम में खरीद को बढ़ावा देने के लिए इसके तहत कंपनी नकद छूट, बढ़ी हुई वारंटी, रखरखाव योजना इत्यादि की पेशकश कर रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ऑफर का लाभ अमेज, पांचवी पीढ़ी की सिटी, जैज, डब्ल्यूआर-वी और सिविक की खरीद पर मिलेगा।
ग्राहक 31 अक्टूबर 2020 तक इस ऑफर के तहत देशभर में कंपनी के डीलरों से खरीद कर सकते हैं। कंपनी ने कहा ढाई लाख रुपये तक का अधिकतम लाभ सिविक की खरीद पर मिलेगा, जबकि पांचवी पीढ़ी की सिटी खरीदने पर ग्राहकों को 30,000 रुपए तक का लाभ मिलेगा। वहीं होंडा के मौजूदा ग्राहकों को लॉयल्टी बोनस और पुरानी होंडा कार बेचने पर ‘विशेष एक्सचेंज ऑफर’ का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, ‘‘ ऐसे कठिन समय में हमारे ग्राहकों के लिए त्यौहारी मौसम को थोड़ा अधिक लाभकारी और खुशनुमा बनाने के लिए कंपनी ने इन ऑफरों की पेशकश की है। यह हमारे ‘ग्रेट होंडा फेस्ट’ का हिस्सा है।’’
मारुति सुजुकी ने साढ़े चार साल में बेची 5.5 लाख ब्रेजा
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की अब तक साढ़े पांच लाख इकाइयां बेची हैं। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने इसे बाजार में उतारने के साढ़े चार के भीतर यह उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ब्रेजा को पूरी तरह भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर भारत में ही डिजाइन किया गया। कंपनी ने इसे 2016 की शुरुआत में आजार में उतारा था।
अब कंपनी ने इसका बीएस-6 संस्करण बाजार में उतारा हुआ है। ब्रेजा में चार सिलेंडर वाला 1.5 लीटर का ‘के-सीरीज’ पेट्रोल इंजन है। कंपनी ने कहा कि बीएस-6 संस्करण की भी वह 32,000 ब्रेजा बेच चुकी है। इस बारे में मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ विटारा ब्रेजा की 5.5 लाख इकाइयां बिकना एक उपलब्धि है। यह मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियों को लगातार नवोन्मेषी और मजबूत बनाने की हमारी कोशिशों की इबारत है।’’
Latest Business News