A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति की ऑल्टो ने डिजायर को फिर पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

मारुति की ऑल्टो ने डिजायर को फिर पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

आंकड़ों के अनुसार मारुति ऑल्टो की अक्तूबर में 19,447 इकाइयां बिकी हैं। जबकि डिजायर की बिक्री 17,447 वाहन रही है

मारुति की ऑल्टो ने डिजायर को फिर पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार- India TV Paisa मारुति की ऑल्टो ने डिजायर को फिर पछाड़ा, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल्टो अक्तूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इससे पहले अगस्त और सितंबर में मारुति की ही डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मारुति ऑल्टो की अक्तूबर में 19,447 इकाइयां बिकी हैं। जबकि डिजायर की बिक्री 17,447 वाहन रही है।

अगस्त में डिजायर की बिक्री ऑल्टो से ज्यादा थी। यह क्रमश: 26,140 से 21,521 वाहन थी। सितंबर में भी डिजायर की बिक्री ऑल्टो से ज्यादा थी। अक्तूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 शीर्ष मॉडलों में से सात मारुति के हैं। बाकी तीन मॉडल हुंदै मोटर इंडिया के हैं। अक्तूबर के शीर्ष 10 मॉडलों में बलेनो का स्थान तीसरा है जिसकी 14,532 इकाइयां बिकी हैं जबकि पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 10,718 इकाई था।

हुंदै की ग्रांड आई10 चौथे स्थान पर रही है। इसकी 14,417 इकाइयां बिकी हैं। मारुति सुजुकी की वैगन आर 13,043 इकाइयों के साथ पांचवे स्थान पर, सेलेरियो 12,209 इकाइयों के साथ छठे, स्विफ्ट 12,057 इकाइयों के साथ सातवें और विटारा ब्रेजा 11,684 वाहनों के साथ आठवें स्थान पर रही है। इसी सूची में हुंदै की एलीट आई20 की 11,012 इकाइयां बिकी जिसके साथ यह नौंवे स्थान और क्रेटा 9,248 इकाइयों के साथ दसवें स्थान पर रही है।

Latest Business News