नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने पिछले महीने घरेलू पैसेंजर व्हीकल मार्केट में अपनी लीडरशिप पोजीशन को और मजबूत किया है। टॉप-10 सेलिंग ब्रांड्स में 8 मॉडल अकेले मारुति के हैं। इस सेगमेंट में मारुति की बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत हो गई है। जनवरी 2016 में टॉप-10 सेलिंग पैसेंजर व्हीकल्स में मारुति के छह मॉडल शामिल थे।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मारुति की अल्टो ने 22,998 यूनिट बिक्री के साथ जनवरी में दोबारा नंबर वन बेस्ट सेलिंग मॉडल का तमगा हासिल किया है। जनवरी 2016 में इसकी 21,462 यूनिट की बिक्री हुई थी।
- कंपनी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर 15,087 यूनिट के साथ दूसरे स्थान पर है। पिछले साल जनवरी में इसकी 14,042 यूनिट बिकी थीं।
- कॉम्पैक्ट कार वैगन आर तीसरे स्थान पर है, इसकी 14,930 यूनिट बिकीं। पिछले साल 12,744 यूनिट बिक्री के साथ यह चौथे स्थान पर थी।
- मारुति की प्रीमियम हैचबैक स्विफ्ट 14,545 यूनिट के साथ जनवरी में चौथे स्थान पर रही। पिछले साल जनवरी में 14,057 यूनिट बिक्री के साथ यह दूसरे स्थान पर थी।
- जनवरी में 13,010 यूनिट बिक्री के साथ हुंडई के हैचबैक ग्रांड आई-10 पांचवें स्थान पर रही। पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने इसकी 9,934 यूनिट बेची थीं।
- हुंडई की प्रीमियम हैचबैक ईलाइट आई-20 11,460 यूनिट बिक्री के साथ छठवें स्थान पर रही। पिछले साल जनवरी में इसकी 9,604 यूनिट की बिक्री हुई थी।
- मारुति की हैचबैक सेलेरियो सातवें स्थान पर रही, इसकी 10,879 यूनिट जनवरी में बिकीं। पिछले साल जनवरी में यह नौंवे स्थान पर थी।
- मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 10,476 यूनिट के साथ आठवें स्थान पर रही, पिछले साल समान अवधि में ये सातवें स्थान पर थी।
- कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा 8,932 यूनिट के साथ नौंवे स्थान पर रही।
- वैन ओमनी 8,723 यूनिट के साथ 10वें स्थान पर रही।
तस्वीरों में देखिए मारुति की अन्य कारें
Maruti cars
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- जनवरी 2017 में हुंडई के क्रेटा और होंडा कार्स इंडिया की सिटी टॉप-10 लिस्ट में जगह बनाने में असफल रहीं।
- चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान मारुति ने 11,95,347 यूनिट यात्री वाहनों की बिक्री की है, जबकि इस दौरान पूरी इंडस्ट्री की कुल बिक्री 25,08,845 यूनिट रही है।
Latest Business News