मोटरसाइकिल नहीं स्कूटर की बढी डिमांड, ये हैं बाजार में मौजूद 7 बेहतरीन स्कूटर्स
Here is the list of scooters that are available in Indian market
नई दिल्ली। भारत में स्कूटर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। पिछले महीने स्कूटर सेगमेंट की ग्रोथ 24.97 फीसदी दर्ज की गई है और मई 2016 में कुल 454,992 स्कूटर बिके हैं। वहीं मोटरसाइकिल की ग्रोथ इस दौरान 3.34 फीसदी सालाना रही है। भारत में बाइक के साथ-साथ स्कूटर्स को भी खूब पसंद किया जाता है। आजकल युवाओं के बीच स्कूटर्स का क्रेज कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। भारतीय बाजार में कई कंपनियों के स्कूटर्स मौजूद हैं। इंडिया टीवी पैसा कि टीम आज अपने पाठकों को 7 सबसे बेहतरीन स्कूटर्स के बारे में बताने जा रही है।
1. होंडा एक्टिवा 125
भारत में गियरलैस स्कूटर का नाम सुनते ही सबसे पहला नाम होंडा के एक्टिवा का आता है। होंडा ने 125 सीसी वाले एक्टिवा को 2014 में भारतीय बाजार में उतारा था। यह स्कूटर स्टैंडर्ड और डीएलएक्स वेरिएंट में आता है। एक्टिवा 125 सीसी स्टैंडर्ड वेरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 56,073 रुपए और डीएलएक्स वेरिएंट की कीमत 60,489 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर डिजिटल मीटर, एलॉय व्हील और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ आता है। इसका 124.9 सीसी का इंजन 6500 आरपीएम पर 8.6 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।
होंडा एक्टिवा 125 एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 46,596 रुपए से लेकर 60,489 रुपए के बीच में होगी।
तस्वीरों में देखिए लड़कियों के लिए 5 बेहतरीन स्कूटर्स
5 stylish scooters for ladies-6
2. हीरो मेस्ट्रो एज
हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है। हीरो मेस्ट्रो एज देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक है। इसमें 110.9 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है, जो 8.31 बीएचपी का पावर और 8.30Nm का टॉर्क देता है। इसके इंजन में वी-मैटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
हीरो मेस्ट्रो एज की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 49,700 रुपए से लेकर 51,150 रुपए तक है।
3. टीवीएस ज्यूपिटर
हाल ही में TVS मोटर ने ज्यूपिटर स्कूटर का एक स्पेशल एडिशन पेश किया है। इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 53,034 रुपए है। इस स्कूटर की 10 लाखवीं इकाई की बिक्री की उपलब्धि के उत्सव के रूप में यह पेशकश की गई है।
टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटर में 109.7 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7.9 बीएचपी का पावर और 8Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में सीवीटी लगाया गया है। इस स्कूटर का माइलेज 62 किलोमीटर प्रति लीटर का है।
टीवीएस ज्यूपिटर के एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 48,809 रुपए से लेकर 50,832 रुपए के बीच है।
4. टीवीएस स्कूटी जेस्ट
टीवीएस की जेस्ट स्कूटी में 109.7 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8.0 बीएचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर का माइलेज 62 किलोमीटर प्रति लीटर का है। हाल ही में कंपनी ने इस स्कूटर का स्पेशल एडिशन ‘हिमालयन हाई’ भी लॉन्च किया है।
इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 45,738 रुपए से लेकर 46,338 रुपए तक है।
5. महिंद्रा गस्टो 125
महिंद्रा ने हाल ही में अपने स्कूटर गस्टो का 125 सीसी वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 50,920 रुपए (एक्स-शोरूम, चेन्नई) रखी है। यह कीमत बेस वेरिएंट डीएक्स की है। इसका टॉप वेरिएंट वीएक्स है, जिसकी कीमत 54,920 रुपए (एक्स-शोरूम, चेन्नई) है। गस्टो-125 में 125 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 8.6 बीएचपी की ताकत और 10 एनएम का टॉर्क देता है। गस्टो-125 में हाईट एडजेस्टेबल सीट, फॉलो-मी हैडलैंप्स, गाइड लैंप के साथ रिमोट-की, एलईडी पायलेट लैंप के अलावा काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं।
6. यामाहा फैशिनो
यामाहा फैशिनो में 113 सीसी, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगाया गया है जो 7 बीएचपी का पावर और 8.1Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन सीवीटी से लैस है। इस स्कूटर में यामाहा ने ब्लू कोर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसकी वजह से यह 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
यामाहा फैशिनो की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 53,300 रुपए है।
7. सुजुकी एक्सेस 125
एक और जापानी दिग्गज कंपनी सुजुकी ने हाल ही में अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर एक्सेस 125 का 2016 वर्जन पेश किया है। इस स्कूटर की कीमत 53,887 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई सुजुकी एक्सेस 125 को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। इस नए स्कूटर की लंबाई 1870mm, चौड़ाई 655mm और ऊंचाई 1160mm का है वहीं, इसका व्हीलबेस 1265mm का है। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 160mm और वज़न 102 किलोग्राम का है। सुजुकी एक्सेस 125 में 125सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो 8 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
यह भी पढ़ें- Honda ने खास बदलावों के साथ उतारा नया Dio स्कूटर
यह भी पढ़ें- ये हैं भारतीय सड़कों पर 150cc की तेजतर्रार 5 बाइक