ऑटो एक्सपो में लॉन्च होगी 2018 हुंडई i20 फेसलिफ्ट, ये सब होगा इसमें नया
नई दिल्ली। हुंडई i20 हैचबैक सेगमेंट की सबसे सफल गाड़ी है लेकिन इसका फेसलिफ्ट वर्जन काफी समय से पेंडिंग है।
नई दिल्ली। हुंडई i20 हैचबैक सेगमेंट की सबसे सफल गाड़ी है लेकिन इसका फेसलिफ्ट वर्जन काफी समय से पेंडिंग है। हालांकि अब हुंडई अब i20 के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। यूट्यूब पर एक वीडियो में हुंडई i20 फेसलिफ्ट को दिखाया गया है। यह वीडियो पुणे स्थित एआरएआई में परीक्षण के दौरान का है।
पर्दे से ढकी i20 फेसलिफ्ट में बाहर से कोई ज्यादा बदलाव नहीं दिखाई पड़ रहा है। लेकिन यह नई कासकैडिंग ग्रिल के साथ आएगी और इसमें डार्क 10 स्पॉक एलॉय व्हील होंगे। हुंडई i20 फेसलिफ्ट के 2018 के शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है और ऐसी भी संभावना है कि इसे अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो 2018 में भी प्रदर्शित किया जा सकता है।
नई हुंडई i20 फेसलिफ्ट में एलईडी डीआरएल और फॉग लैम्पस भी होंगे। नए ग्राफिक्स के साथ इसमें नई टेल लैम्पस भी होंगी। इसके इंटीरियर में काफी बदलाव हो सकते हैं। इसमें एक अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा ड्राइवर और पैसेंजर को आराम पहुंचाने वाले कई नए फीचर्स होंगे।
2018 हुंडई i20 फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल का इंजन ही लगे होने की संभावना है, जो कि 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन है जो 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसमें 1.4 लीटर गम्मा पेट्रोल इंजन भी है जो 4स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.4 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजन इंजन 6स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। हुंडई i20 का वर्तमान मॉडल 5.29 लाख रुपए से 9.15 लाख रुपए के बीच आता है। फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत भी इसी रेंज में रहने की उम्मीद है। नई आई20 का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से होगा।