नई दिल्ली। होंडा इंडिया ने बुधवार को एक्टिवा-125 का 2018 संस्करण लॉन्च करने की घोषणा की है। एक्टिवा-125 में नए प्रकार के एलईडी हेडलैम्प और पॉजिशन लैम्प दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 4-इन-1 लॉक विद सीट ओपनर स्विच भी है।
2018 एक्टिवा-125 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59,621 रुपए है। होंडा मोटरसाइकल के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट यादविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा कि एक्टिवा-125 को भी एलईडी के साथ बाजार में उतारा गया है। प्रीमियम स्टाइल और अतिरिक्त फीचर्स से युक्त 2018 एक्टिवा-125 निश्चित रूप से ऑटोमेटिक स्कूटर सेगमेंट में होंडा की स्थिति को और सशक्त बनाएगी और नए उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब होगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नए एक्टिवा-125 में नए एलईडी हेडलैम्प, 4-इन-1 लॉक विद सीट ओपनर स्विच है। इको स्पीड इंडीकेटर, सर्विस ड्यू इंडीकेटर, नए ग्रे एलॉय व्हील्स और 3 स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंश्सन इसकी राइड को कई गुना आरामदायक बनाते हैं। स्कूटर क्रोम प्लेटेड मफलर प्रोटेक्टर से युक्त सॉलिड बॉडी (केवल डीलक्स वेरिएंट में) के साथ आता है।
एक्टिवा-125 तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा और पांच मौजूदा रंगों ब्लैक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, रेबेल रेड मैटेलिक, मिडनाइट ब्लू मैटेलिक, मैट क्रस्ट मैटेलिक के अलावा नए मैट सेलीन सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।
Latest Business News