A
Hindi News पैसा ऑटो मर्सिडीज ने भारतीय बाजार में उतारी फेसलिफ्ट GLA, पुरानी कार से हुई 4 लाख रुपए तक सस्‍ती

मर्सिडीज ने भारतीय बाजार में उतारी फेसलिफ्ट GLA, पुरानी कार से हुई 4 लाख रुपए तक सस्‍ती

जर्मन लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने भारत में जीएसटी लागू होने के बाद अपनी नई कार लॉन्‍च दी है। कंपनी द्वारा लॉन्‍च की गई कार जीएलए फेसलिफ्ट है।

मर्सिडीज ने भारतीय बाजार में उतारी फेसलिफ्ट GLA, पुरानी कार से हुई 4 लाख रुपए तक सस्‍ती- India TV Paisa मर्सिडीज ने भारतीय बाजार में उतारी फेसलिफ्ट GLA, पुरानी कार से हुई 4 लाख रुपए तक सस्‍ती

नई दिल्‍ली। जर्मन लक्‍जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने भारत में जीएसटी लागू होने के बाद अपनी नई कार लॉन्‍च दी है। कंपनी द्वारा लॉन्‍च की गई कार जीएलए फेसलिफ्ट है। भारतीय बाजार में इसकी शुरूआती कीमत 30.65 लाख रुपए है। वहीं इसके टॉपएंड वैरिएंट की कीमत 36.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसके पुराने मॉडल से मुकाबला किया जाए तो यह कार करीब तीन से चार लाख रुपए तक सस्‍ती है।

ये है फेसलिफ्ट जीएलए की कीमत

नई कार में ये मिलेंगे बदलाव

ये है इसके इंजन की पावर

अब कार के दिल यानि कि इंजन की बात करें तो इसमें वहीं इंजन मिलेगा जो मौ‍जूदा जीएलए में मिलता है। यानि कि पेट्रोल श्रेणी में 2 लीटर का टर्बोचार्ज्‍ड इंजन। यह 183 पीएस की पावर और 300 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क देती है। वहीं डीजल इंजन 2100 सीसी का है। यह इंजन फ्रंट-व्हील-ड्राइव वर्जन में 136 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है जबकि 4मैटिक ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन में 172 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है।

Latest Business News