नई दिल्ली। Force Motors ने अपनी दमदार ऑफरोडर SUV गुरखा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 8.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह 3-डोर एक्सप्लोरर और 5-डोर एक्सपीडिशन एडिशन में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें :ये हैं M&M Hummer जैसी लुक वाली नई SUV, कीमत सिर्फ 6 लाख रुपए
दोनों वैरिएंट में हैं ये फीचर्स
- दोनों ही वैरिएंट में सॉफ्ट-टॉप और हार्ड-टॉप का विकल्प भी रखा गया है।
- 3-डोर एक्सप्लोरर वैरिएंट में 4×4 की सुविधा मिलेगी, जबकि 5-डोर एक्सपीडिशन एडिशन में 4×2 ड्राइवट्रेन मिलेगा।
- स्नॉर्कल पाइप को पहले की तरह ही रखा गया है, इस वजह से गहरे पानी से गुज़रने के दौरान भी इस का इंजन बंद नहीं होता है।
- Force Motors की 2017 गुरखा के दोनों एक्सल में डिफ्रेंशियल लॉक दिए गए हैं और सस्पेंशन सिस्टम भी नया है।
- आगे और पीछे की तरफ स्टील के नए बंपर फॉग लैंप्स के साथ दिए गए हैं।
गुरखा का इंजन
- अपडेटेड गुरखा में 2.6 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 85 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देता है।
- यह इंजन नए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।
- दिलचस्प बात ये है कि नई गुरखा बीएस-4 उत्सर्जन मानकों पर भी खरी उतरती है।
- इस वजह से अब मेट्रो सिटीज यानी बड़े शहरों में भी इसे खरीदा जा सकेगा।
यह भी पढ़ें :Tata की नई कार Tigor होगी 29 मार्च को लॉन्च, सिर्फ 10 हजार रुपए में करा सकते है बुकिंग
- 2017 गुरखा के हार्ड टॉप एक्सप्लोरर वेरिएंट में एसी, नया सेंटर कंसोल और 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील समेत कई नए फीचर दिए गए हैं।
- एक्सपीडिशन वेरिएंट में भी एसी दिया गया है।
- एक्सपीडिशन वेरिएंट के केबिन में ज्यादा जगह मिलती है, इस में ड्राइवर समेत आठ पैसेंजर आराम से बैठ सकते हैं।
Latest Business News