A
Hindi News ओडिशा न्‍यूज ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले आए सामने, 10 मरीज हो चुकी हैं ठीक

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले आए सामने, 10 मरीज हो चुकी हैं ठीक

मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्‍य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है।

Odisha 2 fresh COVID-19 cases reported, tally reaches 50; 10 recover- India TV Hindi Odisha 2 fresh COVID-19 cases reported, tally reaches 50; 10 recover

भुवनेश्‍वर। ओडिशा में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 50 पर  पहुंच गई है, जबकि राज्य में कोविड-19 के 10 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को दो और व्यक्तियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और 10 मरीज ठीक हुए है। उन्होंने बताया कि 37 लोग अब भी संक्रमित हैं।

राज्य में कोविड-19 के कारण अब तक एक व्यक्ति की जान गई है। विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 की 3,547 जांच हुई हैं, जिनमें से 50 लोगों में संक्रमण मिला है। विभाग ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा था कि  कोविड-19 के दस रोगी ठीक हो चुके हैं, उनकी रिपोर्ट में संक्रमण नहीं मिला है। इनमें से पांच भुवनेश्वर के हैं, दो भद्रक के और एक-एक कटक, जाजपुर और पुरी के हैं।

उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्‍य में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है। ऐसा करने वाला ओडिशा देश का पहला राज्‍य भी हैं। राज्‍य में सभी स्‍कूल और कॉलेज 17 जून तक बंद रखने का भी निर्देश दिया गया है।