A
Hindi News नॉर्थ ईस्ट त्रिपुरा घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे बांग्लादेशी, BSF ने चला दी गोली, जानें फिर क्या हुआ

घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे बांग्लादेशी, BSF ने चला दी गोली, जानें फिर क्या हुआ

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच भारत में घुसपैठ की कोशिश लगातार जारी है। अब त्रिपुरा बांग्लादेश की सीमा पर बीएसएफ ने घुपैठियों को रोकने के लिए गोली चलाई है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

BSF Firing tripura border- India TV Hindi Image Source : PTI BSF ने घुसपैठ करने वालों पर चलाई गोलियां।

बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच बड़ी संख्या में लोग भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इस कारण भारत सरकार ने सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ को हाईअलर्ट पर रखा है। इसी क्रम में बांग्लादेशी नागरिकों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की है। ये घुसपैठ की कोशिश त्रिपुरा के खोवाई जिले के अग्रिम इलाके में हुई है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया है कि घुसपैठ को रोकने के लिए गोली भी चलाई गई है। 

बीएसएफ ने चलाई गोली

बीएसएफ ने बताया है कि 12 से 15 बांग्लादेशी नागरिकों का एक समूह दिन के समय खराब मौसम और क्षेत्र में कम दृश्यता का फायदा उठाकर जिले की पहरमुरा सीमा चौकी क्षेत्र से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के जवानों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बावजूद घुसपैठियों बलपूर्वक सीमा पर लगी बाड़ को पार करने का प्रयास किया। घुसपैठ के प्रयास को रोकने के लिए पंप एक्शन गन से एक गोली भी चलाई गयी। 

भाग गए बांग्लादेशी 

बीएसएफ की ओर से गोली चलाई जाने के बाद बांग्लादेशियों का समूह बांग्लादेशी क्षेत्र की ओर भाग गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि जवानों की सतर्कता के कारण घुसपैठ की एक बड़ी घटना को रोका जा सका। उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में फैली अशांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ ने सीमा पर निगरानी बढ़ा दी है।

असम में भी अलर्ट

बांग्लादेश में हिंसा और अशांति के बीच असम पुलिस भी बांग्लादेश से लगी सीमावर्ती इलाकों में हाईअलर्ट पर है। पुलिस की यह सतर्कता इस बात को लेकर है कि कोई शख्स अवैध तरीके से राज्य में दाखिल नहीं हो सके। असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने बताया केंद्र ने निर्देश जारी किया है कि किसी भी व्यक्ति को बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में हिंसा के बीच असम पुलिस भी हाई अलर्ट, बॉर्डर के इलाके में बढ़ाई चौकसी

असम और बांग्लादेश में घटी हिंदुओं की आबादी, अगला नंबर इन राज्यों का; CM हिमंत विश्व शर्मा ने दिखाए चौंकाने वाले आंकड़े