A
Hindi News नॉर्थ ईस्ट मेघालय मेघालय उपचुनावः गैंबेग्रे सीट पर 90.84 प्रतिशत वोटिंग, सीएम संगमा की पत्नी लड़ रही हैं चुनाव

मेघालय उपचुनावः गैंबेग्रे सीट पर 90.84 प्रतिशत वोटिंग, सीएम संगमा की पत्नी लड़ रही हैं चुनाव

मेघालय के गैंबेग्रे विधानसभा पर हुए उपचुनाव में बुधवार को बंपर वोटिंग हुई। यहां से सीएम संगना की पत्नी चुनाव लड़ रही हैं और उनकी प्रतिष्ठा दांव पर है।

मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा पत्नी महताब चंदी संगमा के साथ- India TV Hindi Image Source : X@SANGMACONRAD मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा पत्नी महताब चंदी संगमा के साथ

शिलांग। मेघालय के गैंबेग्रे विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में बुधवार को 90 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई। एक अधिकारी ने बताया कि गैंबेग्रे उपचुनाव में 90.84 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे समाप्त हुआ। मेघालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी डी आर तिवारी ने कहा कि पश्चिमी मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में गैंबेग्रे उपचुनाव में बुधवार को बड़ी संख्या में मतदाता उमड़े और मतदान प्रतिशत 90.84 प्रतिशत रहा। 

इन उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा की पत्नी महताब चंदी संगमा एनपीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि कांग्रेस से जिंगजांग एम मराक, तृणमूल कांग्रेस से सधिरानी एम संगमा, भाजपा से बर्नार्ड एन मराक और दो निर्दलीय उम्मीदवार सेंगक्राबर्थ मराक और जेरी ए संगमा भी मैदान में हैं। 

इसलिए हुआ चुनाव

इस सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक सालेंग ए संगमा के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद गैंबेग्रे निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव आवश्यक हो गया था। 15,923 महिलाओं सहित कुल मिलाकर 32,254 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र थे।  पश्चिमी गारो हिल्स जिले में इस निर्वाचन क्षेत्र के 51 मतदान केंद्रों में से 31 को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया था। बता दें कि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। 

सीएम ने की ऐबोक मदुर की सराहना

वहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने अभी हाल में को देश के लिए अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए सेना के जवान ऐबोक मदुर की सराहना की और कहा कि उनकी निस्वार्थ वीरता को कभी नहीं भुलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शोक संतप्त परिवार को अपना पूरा समर्थन और गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हम असम रेजिमेंट के सिपाही ऐबोक मदुर की अद्वितीय बहादुरी को सलाम करते हैं, जिन्होंने 7 नवंबर, 2024 को सियाचिन में ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।

इनपुट- पीटीआई