कौन हैं अजय कुमार भल्ला? बनाए गए मणिपुर के नए राज्यपाल, रह चुके हैं गृह सचिव
मणिपुर के नए राज्यपाल पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को बनाया गया है। अजय भल्ला हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को पाचं राज्यों के नए राज्यपालों की नियुक्ति की घोषणा की। हिंसा प्रभावित मणिपुर का राज्यपाल पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को नियुक्त किया गया है। अजय कुमार भल्ला के बाद गृह सचिव के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गोविंद मोहन ने कार्यभार संभाला है।
कौन हैं अजय कुमार भल्ला?
अजय कुमार भल्ला असम-मेघालय कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और पंजाब के जालंधर से आते हैं। अजय भल्ला, हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं और अब मणिपुर में राज्यपाल की जिम्मेदारी संभालेंगे। वे लक्ष्मण प्रसाद आचार्य की जगह लेंगे, जिन्हें हिंसा प्रभावित मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था।
अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल केंद्रीय गृह सचिव के रूप में अगस्त 2024 में खत्म हुआ। भल्ला ने अगस्त 2019 में गृह सचिव के रूप में पदभार संभाला था और इस पद पर उनका कार्यकाल सबसे लंबा रहा। केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर भल्ला ने देश के सुरक्षा, आंतरिक मामलों और कई संवेदनशील मामलों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए थे। उनके कार्यकाल में गृह मंत्रालय ने कई जटिल सुरक्षा और कानून-व्यवस्था मुद्दों से निपटा।
इन राज्यों के भी बदले राज्यपाल
वहीं, पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है। इसके अलावा केरल के वर्तमान राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अब केरल का राज्यपाल बनाया गया है।
राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया कि आरिफ मोहम्मद खान के बिहार का राज्यपाल बनने के साथ ही ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है। दास के इस्तीफे के बाद मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को CEC से मंजूरी, जानें कब होगी जारी