A
Hindi News नॉर्थ ईस्ट मणिपुर मणिपुर: चुराचांदपुर में सुरक्षा बलों ने पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक किया बरामद

मणिपुर: चुराचांदपुर में सुरक्षा बलों ने पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक किया बरामद

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के लीसांग गांव में आईईडी होने की विशिष्ट खुफिया सूचना मिली और इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर तथा मणिपुर पुलिस के नेतृत्व में असम राइफल्स ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था।

सुरक्षाबलों ने...- India TV Hindi Image Source : X सुरक्षाबलों ने विस्फोटक जब्त किया।

इंफाल: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षा बलों ने एक पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया है। सेना के एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया है कि असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर स्थित लीसांग गांव से विस्फोटक जब्त किया।

‘स्पीयर कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के लीसांग गांव में आईईडी होने की विशिष्ट खुफिया सूचना मिली और इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए स्पीयर कोर तथा मणिपुर पुलिस के नेतृत्व में असम राइफल्स ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। टीम ने इंफाल-चुराचांदपुर मार्ग पर एक पुल के नीचे से 3.6 किलोग्राम विस्फोटक, डेटोनेटर, कॉर्डटेक्स और अन्य सामान बरामद किया।’’

उन्होंने बताया कि विस्फोटकों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चुराचांदपुर जिले के मोलजोल गांव से एक एम-16 राइफल और उसकी मैगजीन, चार एसबीबीएल देसी बंदूक, एक रिवॉल्वर सहित सात आग्नेयास्त्र और कारतूस जब्त किए।

यह भी पढ़ें-

असम में आतंकी संगठन के सहयोगी एबीटी के दो सदस्य गिरफ्तार, एसटीएफ ने कसा शिकंजा

त्रिपुरा: अगरतला रेलवे स्टेशन पर तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, अवैध तरीके से भारत में घुसे थे