इंफाल: मणिपुर पुलिस ने जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने के आरोप में इंफाल पश्चिम जिले से प्रतिबंधित संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार फयेंग इलाके में गुरुवार को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने तलाश अभियान के दौरान कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया।
बयान में कहा गया, ‘‘वे जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे।’’ बयान के अनुसार, कांगचुप में उनके ठिकानों की तलाशी के दौरान अवैध हथियार बनाने का साजो सामान भी मिला।
नागालैंड में 34 करोड़ की ड्रग्स नष्ट
नागालैंड पुलिस ने दीमापुर में 34 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स नष्ट की है। एक अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थ निस्तारण समिति (DDC) ने जब्त किए गए ड्रग्स को गुरुवार को दीमापुर नगर परिषद के ‘डंपिंग ग्राउंड’ में नष्ट किया। नष्ट किए गए ड्रग्स में ‘ब्राउन शुगर’ और हेरोइन, क्रिस्टल मेथ तथा अफीम शामिल हैं। ‘मेथाम्फेटामाइन’ को मेथ भी कहते हैं और यह एक तेज तथा बेहद नशीला पदार्थ है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।