A
Hindi News नॉर्थ ईस्ट मणिपुर वित्त आयोग से मणिपुर कांग्रेस की मांग, विस्थापित लोगों को प्राथमिकता दें, 60,000 लोगों को मिलेगी मदद

वित्त आयोग से मणिपुर कांग्रेस की मांग, विस्थापित लोगों को प्राथमिकता दें, 60,000 लोगों को मिलेगी मदद

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने हिंसा से प्रभावित शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज और स्वायत्त जिला परिषदों (एडीसी) को सहायता पैकेज और अनुदान देने का भी आग्रह किया।

Manipur- India TV Hindi Image Source : PTI मणिपुर में विस्थापित लोग

कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने शनिवार को कहा कि पार्टी ने 16वें वित्त आयोग की टीम से राज्य में जातीय हिंसा के कारण आंतरिक रूप से विस्थापित 60,000 लोगों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। इंफाल में कांग्रेस भवन में कीशम ने कहा, “हमने 16वें वित्त आयोग की टीम से शुक्रवार को मुलाकात की और उसके अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें हमने जातीय हिंसा से प्रभावित लोगों को हुए जान-माल के नुकसान के बदले उचित मुआवजा देने और आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों का पुनर्वास सुनिश्चित करने का आग्रह किया।” 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने हिंसा से प्रभावित शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज और स्वायत्त जिला परिषदों (एडीसी) को सहायता पैकेज और अनुदान देने का भी आग्रह किया। कीशम ने कहा कि एडीसी का कामकाज बाधित हो गया है और स्थानीय अर्थव्यवस्था ठप पड़ गई है। 

उग्रवादियों ने महिला की गोली मारकर हत्या की 

बिष्णुपुर जिले में शनिवार को धान के खेत में काम कर रही एक महिला की उग्रवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सैटन क्षेत्र में हुई, जब महिला अन्य किसानों के साथ फसल की देखरेख करने गई थी, तभी उग्रवादियों ने पहाड़ी से गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारियों ने बताया कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में तैनात केंद्रीय बल इस तरह के हमलों को रोकने के लिए कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं। बृहस्पतिवार रात जिरीबाम जिले के जैरोन हमार गांव में अज्ञात व्यक्तियों के हमले में 31 वर्षीय एक महिला की मौत होने के दो दिन बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। पिछले वर्ष मई से मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच शुरू हुए जातीय संघर्ष में अबतक 200 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं। (इनपुट- पीटीआई भाषा)