A
Hindi News नॉर्थ ईस्ट मणिपुर ‘कांग्रेस के कुकी संगठनों से संबंध हैं’, BJP ने लगाए गंभीर आरोप, राहुल को लिखी चिट्ठी का किया जिक्र

‘कांग्रेस के कुकी संगठनों से संबंध हैं’, BJP ने लगाए गंभीर आरोप, राहुल को लिखी चिट्ठी का किया जिक्र

मणिपुर बीजेपी ने कांग्रेस पर कुकी संगठनों से संबंध के आरोप लगाए हैं। बीजेपी नेता के. शरतकुमार ने अपने आरोपों को समर्थन में राहुल गांधी को लिखी गई एक चिट्ठी का जिक्र किया।

Kuki Organisations, Kuki Organisations Manipur- India TV Hindi Image Source : PTI FILE BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को लिखी एक चिट्ठी का भी जिक्र किया है।

इंफाल: मणिपुर बीजेपी ने बुधवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुकी-जो संगठनों से संबंध हैं। पार्टी ने कहा कि यही वजह है कि कांग्रेस राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग कर रही है। बीजेपी की प्रदेश इकाई के महासचिव के.शरतकुमार ने इंफाल में आरोप लगाया,‘हाल ही में ‘द वर्ल्ड कुकी-जो इंटलेक्चुअल काउंसिल’ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर कुकी-जो लोगों के लिए एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के लिए कुकी राजनीतिक समाधान विधेयक पेश करने का आग्रह किया। यह चिट्ठी कांग्रेस और कुकी संगठनों के बीच संबंधों का सबूत है।’

‘कुकियों को कांग्रेस को वोट देने के लिए कहा गया था’

बीजेपी महासचिव ने कहा,‘कुकी ग्रुप्स ने जो भी मांगें उठाई हैं, वही कांग्रेस भी उठा रही है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का इस्तीफा और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना शामिल हैं।’ शरतकुमार ने आरोप लगाया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान ‘कुकी इंपी मणिपुर’ द्वारा जारी एक चुनाव संबंधी निर्देश में कुकी समुदाय के लोगों को कांग्रेस के प्रत्याशियों को वोट देने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा कि कुकी समुदाय के लोगों को कांग्रेस को वोट देने के बदले में अलग राजनीतिक प्रशासन के लिए पार्टी का समर्थन देने का वादा किया गया था।

‘म्यांमार में जन्मे हाओकिप ने रची थी हिंसा की साजिश’

बीजेपी नेता ने दावा किया कि कुकी अलगाववादी गुटों ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी करने के लिए कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया था। शरतकुमार ने यह भी दावा किया कि 3 मई 2023 को भड़की हिंसा की साजिश म्यांमार में जन्मे ‘कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन’ के अध्यक्ष पीएस हाओकिप ने रची थी। उन्होंने बताया कि ‘कुकी नेशनल आर्मी’ के लोगों के हथियार दिखाने के कई वायरल वीडियो यह इशारा करते हैं कि इसमें विदेशी हाथ है। बता दें कि मणिपुर में मई 2023 से ही जातीय हिंसा का दौर चल रहा है और इसमें अब तक 250 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। (भाषा)