इंफाल: मणिपुर के थौबल जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबबलों ने हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए एक बयान में बताया कि बुधवार को फुगी चिंग न्गामुखोंग क्षेत्र में तलाशी के दौरान 16 बंदूकें, 6 36HE ग्रेनेड, 2 डेटोनेटर, गोला-बारूद और वॉकी टॉकी बरामद किया गया है। बयान में कहा गया है कि इस सिलसिले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जातीय हिंसा में अब तक 250 से ज्यादा मारे गए
पुलिस के द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि मणिपुर के पहाड़ी इलाकों और इंफाल घाटी के विभिन्न जिलों में कुल 107 चौकियां बनाई गई हैं लेकिन बुधवार को कानून तोड़ने के सिलसिले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया। बता दें कि पिछले साल मई से इंफाल घाटी के मैतेई और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों के कुकी-जो समुदायों के बीच जातीय हिंसा में 250 से ज्यादा लोगों की जान गई है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
12 कुकी-जो युवकों के शव परिजनों को भेजे गए
इससे पहले सूबे में 12 कुकी-जो युवकों के शव मुर्दाघर से निकाल कर उनके परिवारों को भेज दिए गए जहां गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार होना था। समुदाय के एक प्रमुख संगठन ने बुधवार को कहा था कि जिरीबाम जिले में CRPF के जवानों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 युवकों सहित अन्य का अंतिम संस्कार चुराचांदपुर में किया जाएगा। संगठन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अंतिम संस्कार में मिजोरम के मुख्यमंत्री के सलाहकार एच. गिन्जालाला भी शामिल होंगे।
ITLF का चुराचांदपुर में पूर्ण बंद का आह्वान
बता दें कि ‘इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (ITLF) ने मारे गए युवकों के सम्मान में सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चुराचांदपुर में पूर्ण बंद का आह्वान किया है। ITLF प्रवक्ता गिन्जा वुअलजोग ने बुधवार शाम कहा, ‘आज दोपहर 2 बजे शव को परिजनों के पास भेजा गया और गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’ मीडिया के साथ शेयर किए गए कार्यक्रम के मुताबिक, मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा के सलाहकार (तकनीकी) और ZPM के विधायक एच.गिन्जालाला अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।