मंगलदाई: असम के दरांग जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को सलवार कमीज पहनने के लिए सजा दी गई है और उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। महिला पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
क्या है पूरा मामला?
असम के दरांग जिले में मोरल पुलिसिंग का मामला सामने आया है। यहां एक महिला को सलवार-कमीज पहनने पर सामाजिक रूप से बहिष्कृत कर दिया गया। उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिला उपायुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है। अधिकारी के अनुसार, यह घटना हालही में सिपाझार राजस्व क्षेत्र के गोंगाजानी कुवोरी गांव में हुई। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला मेघाली दास ने बुधवार को पुलिस और नागरिक प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारी गुरुवार को इस मामले की जांच के लिए गांव का दौरा कर सकते हैं।
महिला का कहना है कि उसे सलवार-कमीज पहनने के कारण समाज से बहिष्कृत किया गया है और 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। महिला के मुताबिक, वह एक छोटी दुकान चलाती है, ऐसे में सामान खरीदने के लिए वह मेखेल-साडोर (पारंपरिक असमिया पोशाक) या साड़ी की बजाय सलवार-कमीज पहनना ज्यादा पसंद करती है।
लेकिन गांव वालों को महिला की ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने इस पर आपत्ति जाहिर कर दी। ये मामला यहीं नहीं रुका, रविवार को स्थानीय मंदिर परिसर में स्वयंभू अदालत लगाई गई और उसमें महिला पर बंदिशें लगाई गईं और समाज से बहिष्कृत किया गया।
महिला का कहना है कि उसे और उसके बच्चों को गांव में किसी के घर में जाने की इजाजत नहीं है और गांव वालों से भी ये कहा गया है कि वह हमसे बात ना करें। हालांकि इतना सब झेलने के बावजूद पीड़ित महिला अपने संकल्प पर डटी हुई है और उसने सलवार-कमीज पहनने का फैसला किया है। (इनपुट: भाषा)