A
Hindi News नॉर्थ ईस्ट असम गुवाहाटी हाईकोर्ट के बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

गुवाहाटी हाईकोर्ट के बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

गुवाहाटी हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दरअसल ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई है, जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

BOMB THREAT TO Guwahati High Court security forces started search operation- India TV Hindi Image Source : GUWAHATI HIGH COURT गुवाहाटी हाईकोर्ट के बम से उड़ाने की धमकी

गुवाहाटी हाई कोर्ट परिसर में उस वक्त भगदड़ मच गया, जब एक ईमेल के माध्यम से हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस धमकी के बाद सुरक्षाबलों ने आनन-फानन में परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से बात करते हुए बताया, “धमकी भरा संदेश मिलते ही हमारी टीम तुरंत उच्च न्यायालय पहुंची। विशेषज्ञ परिसर के हर कोने की जांच कर रहे हैं। अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और शुरुआती तौर पर यह धमकी अफवाह प्रतीत हो रही है।” 

हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

उन्होंने आगे कहा कि अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, जिसके बाद ही इस पूरे मामले की जानकारी हो सकेगी। उच्च न्यायालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह धमकी 'मद्रास टाइगर्स' नाम के एक अज्ञात संगठन की तरफ से दी गई है, जिसमें हाईकोर्ट की पूरी इमारत को बम से उड़ाने की धमकी दी घई है। उन्होंने बताया, “पुलिस मौके पर पहुंचकर तलाश अभियान शुरु कर चुकी है।” वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बम की धमकी मिलने के बावजूद भी हाईकोर्ट द्वारा अपना कामकाज सुचारू रूप से किया जा रहा है साथ ही न्यायाधीश तय कार्यक्रम के मुताबिक ही मामलों की सुनवाई कर रहे हैं।

राम मंदिर को भी मिली थी धमकी

बता दें कि इससे ठीक पहले इसी तरह राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी एक ईमेल के जरिए दी गई थी। इस मामले में अयोध्या के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। दरअसल राम जन्मभूमि ट्रस्ट के ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा मेल आया, जिसमें लिखा था मंदिर की सुरक्षा बढ़ा लो। धमकी भरा मेल मिलने के बाद राम मंदिर परिसर में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अयोध्या के साथ-साथ बाराबंकी और अन्य पड़ोसी जिलों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है। राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के अकाउंट ऑफिसर महेश कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है।