A
Hindi News नॉर्थ ईस्ट असम असम का भविष्य सुरक्षित नहीं! सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा- 'हिंदू-मुसलमान आबादी का संतुलन बिगड़ रहा'

असम का भविष्य सुरक्षित नहीं! सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कहा- 'हिंदू-मुसलमान आबादी का संतुलन बिगड़ रहा'

हिमंत विश्व शर्मा ने कहा, ‘असम का भविष्य हमारे लिए सुरक्षित नहीं है। हिंदू और मुस्लिम जनसंख्या का संतुलन तेजी से समाप्त हो रहा है। मुस्लिम आबादी बढ़कर 41 प्रतिशत हो गई, जबकि हिंदू घटकर 57 प्रतिशत रह गए। बाकी ईसाई और अन्य समुदाय हैं।’

Assam independence Day- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA हिमंत विश्व शर्मा

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य का भविष्य ‘‘सुरक्षित नहीं’’ है क्योंकि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच जनसंख्या संतुलन तेजी से समाप्त हो रहा है। शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर यहां तिरंगा फहराने के बाद कहा कि असम में जनसांख्यिकी परिवर्तन के कारण मूल निवासी ‘‘रक्षात्मक मुद्रा’’ में आ गए हैं, क्योंकि ‘‘हम 12-13 जिलों में अल्पसंख्यक हैं।’’ 

हिंदू घटकर 57 प्रतिशत रह गए

उन्होंने कहा, ‘‘असम का भविष्य हमारे लिए सुरक्षित नहीं है। हिंदू-मुस्लिम जनसंख्या का संतुलन तेजी से समाप्त हो रहा है। मुस्लिम आबादी 2021 में बढ़कर 41 प्रतिशत हो गई, जबकि हिंदू घटकर 57 प्रतिशत रह गए। बाकी ईसाई और अन्य समुदाय हैं।’’ 

मुख्यमंत्री ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आधिकारिक भाषण में कहा कि हिंदू आबादी 60-65 प्रतिशत से घटकर धीरे-धीरे 50 प्रतिशत पर आ रही है। शर्मा ने कहा, ‘‘संकट के ऐसे दौर में मैं जनसंख्या संतुलन वापस लाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं सभी हिंदुओं, मुसलमानों और अन्य लोगों से परिवार नियोजन संबंधी नियमों का पालन करने का अनुरोध करता हूं। हमें समाज के हर वर्ग द्वारा बहुविवाह को लेकर जागरूक होना चाहिए।’’ 

12-13 जिलों में अल्पसंख्यक बन गए हिंदू

उन्होंने कहा, ‘‘हम 12-13 जिलों में अल्पसंख्यक बन गए हैं। अगर मजबूत राज्य सरकार नहीं होगी तो मूल निवासियों को हर कदम पर खतरा महसूस होगा।’’ मुख्मयंत्री ने कहा, ‘‘मैं सूरज की रोशनी नहीं हूं, लेकिन मूल निवासियों के हितों की रक्षा के लिए अपनी आखिरी सांस तक उम्मीद की मोमबत्ती की तरह खड़ा रहूंगा।’’ (भाषा)