असम के इन इलाकों में 13 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक-स्कूल और सभी निजी व सरकारी संस्थान, सामने आई वजह
असम के ढोलाई (एससी), सिदली (एसटी), बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को उपचुनाव के दौरान सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
गुवाहाटीः असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के मद्देनजर 13 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। असम सरकार ने उपचुनाव को देखते हुए इस संबंध में आदेश जारी किया है। जानकारी के अनुसार, धोलाई (आरक्षित), सिदली (आरक्षित), बोंगाईगांव, बेहाली और सामगुरी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं।
बैंक-स्कूल और निजी और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे
सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त एवं सचिव एम एस मणिवन्नन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि एनआई अधिनियम के तहत इस सार्वजनिक अवकाश के कारण पांचों विधानसभा क्षेत्रों के निर्दिष्ट क्षेत्राधिकार के अंतर्गत सभी सरकारी, निजी, शहरी स्थानीय निकाय, शैक्षणिक संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंक, चाय बागान और उद्योग बंद रहेंगे।
13 नवंबर को पांच सीटों पर डाले जाएंगे वोट
बता दें कि असम के धोलाई, सिदली, बोंगाईगांव, बेहाली और सामगुरी में उपचुनाव हो रहा है। यहां पर मतदान 13 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने चुनाव अभियान तेज कर दिए हैं।
कांग्रेस ने उतारे हैं पांच सीटों पर उम्मीदवार
कांग्रेस ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। असम के पूर्व मंत्री और लोकसभा सांसद रकीबुल हुसैन के बेटे तंजील हुसैन समागुरी सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैंजबकि ध्रुबज्योति पुरकायस्थ धोलाई सीट से चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा, कांग्रेस ने सिदली सीट से संजीब वारले और बोंगाईगांव सीट से ब्रजेंजीत सिन्हा को मैदान में उतारा है। पार्टी ने असम की बेहाली सीट से पूर्व भाजपा नेता जयंत बोरा को मैदान में उतारा है।
बीजेपी ने 3 तो सहयोगी दल एक-एक पर लड़ रहे हैं चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली असम सरकार की सहयोगी असम गण परिषद (एजीपी) ने असम उपचुनाव के लिए बोंगाईगांव सीट से लोकसभा सांसद फणी भूषण चौधरी की पत्नी दीप्तिमयी चौधरी को पार्टी उम्मीदवार बनाया है। भाजपा की एक अन्य सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने सिदली सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए निर्मल कुमार ब्रह्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी ने बेहाली, धोलाई और समागुरी सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। बेहाली में भाजपा ने दिगंत घाटोवार को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि डिप्लू रंजन सरमा समागुरी से और निहार रंजन दास धोलाई से चुनाव लड़ रहे हैं।
इनपुट- पीटीआई