राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मणिपुर और देश भर के अन्य राज्यों में अवैध हथियार एवं गोला-बारूद की आपूर्ति में शामिल एक प्रमुख आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि मिजोरम निवासी सोलोमोना उर्फ हमिंगा उर्फ लालमिथांगा के खिलाफ गुरुवार को एनआईए की विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। जांच एजेंसी द्वारा जारी बयान के अनुसार एनआईए ने पिछले साल 26 दिसंबर को लालनगैहौमा, लालमुआनावमा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
यह मामला इस जानकारी के आधार पर दर्ज किया गया कि मिजोरम के कुछ लोग देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक आदि की तस्करी में शामिल एक गिरोह का हिस्सा हैं। बयान में कहा गया है कि जांच से पता चला है कि सोलोमोना, लालनगैहौमा, लालमुआनावमा और अन्य के साथ मिलकर म्यांमार और वहां से मणिपुर तक हथियार, गोला-बारूद तथा विस्फोटक सामग्री की खरीद और आपूर्ति की आपराधिक साजिश में शामिल था, जिसका उपयोग विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंसक विध्वंसकारी गतिविधियों में किया जाना था।
इसमें कहा गया कि सोलोमोना के पास बिना लाइसेंस के प्रतिबंधित हथियार और गोला-बारूद पाया गया। एनआईए की जांच के अनुसार सोलोमोना आपराधिक साजिश को आगे बढ़ाने के लिए धन जुटाने में भी शामिल था और उसने पूर्वोत्तर राज्यों में अवैध और आतंकवादी गतिविधियों में उपयोग के लिए हथियार और गोला-बारूद खरीदे थे। (भाषा इनपुट्स के साथ)