A
Hindi News नॉर्थ ईस्ट अरुणाचल प्रदेश चीन की चाल नाकाम! अरुणाचल में उग्रवादी संगठनों तक पहुंचाई गई असॉल्ट राइफल, बड़ी मात्रा में हुईं बरामद

चीन की चाल नाकाम! अरुणाचल में उग्रवादी संगठनों तक पहुंचाई गई असॉल्ट राइफल, बड़ी मात्रा में हुईं बरामद

सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में मेड इन चाइना असॉल्ट राइफल्स को बरामद किया है। ये हथियार चांगलांग जिले के नमदाफा रिजर्व फॉरेस्ट में चलाए गए अभियान के दौरान बरामद हुए।

चीन ने उग्रवादी संगठनों तक पहुंचाई असॉल्ट राइफल।- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/FILE चीन ने उग्रवादी संगठनों तक पहुंचाई असॉल्ट राइफल।

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने चीन की चाल को नाकाम किया है। यहां चांगलांग जिले में बड़ी संख्या में चीन निर्मित ‘असॉल्ट’ राइफलें बरामद की गई हैं। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सेना और असम राइफल्स ने पुलिस के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाया। इसमें ड्रोन, खोजी कुत्तों और मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया गया। इस संयुक्त अभियान के दौरान जांच किए जाने पर भारी मात्रा में मेड इन चाइना असॉल्ड राइफल बरामद हुईं। बता दें कि ये अभियान नमदाफा रिजर्व फॉरेस्ट में चलाया गया, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 

मेड इन चाइना असॉल्ट राइफल बरामद

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने बताया कि नमदाफा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य में मियाओ-विजयनगर मार्ग से लगे ‘27 मील’ में विभिन्न स्थानों से मेड इन चाइना 10 एमक्यू-81 ‘असॉल्ट’ राइफलें और टाइप 81 ‘असॉल्ट’ राइफलें बरामद की गई। उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ईस्टर्न नगा नेशनल गवर्नमेंट के उग्रवादियों ने पिछले साल सरेंडर करने से पहले इन हथियारों को छिपाकर रखा था। वहीं चांगलांग में सक्रिय उग्रवादी समूह पिछले छह महीने से इन हथियारों की तलाश कर रहे थे। 

जंगल में छिपाकर रखे थे हथियार

लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शुक्ला ने आगे बताया कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने शनिवार को घने जंगल में छिपे हथियारों को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया, “अभियान से पहले, सुरक्षा बलों ने नमदाफा रिजर्व फॉरेस्ट में मौजूद पर्यटकों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित किया। अभियान को अत्यंत पेशेवर और सटीक तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि हथियार विद्रोहियों के हाथों में न आए।” अधिकारी ने बताया, “यह सफल अभियान क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों के निरंतर समर्पण को रेखांकित करता है।” (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

श्रीनगर एयरपोर्ट से दोबारा शुरू हुई फ्लाइट सेवाएं, नेशनल हाईवे भी खुला; यात्रा से पहले जान लें एडवाइजरी

ओडिशा में बड़ा हादसा! श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 4 की मौत; 40 लोग घायल