आइजोलः मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट पर जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार रिचर्ड वानलाल्हमंगइहा ने 68,288 मतों से जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। रिचर्ड को 2,08,552 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी के.वनलालवेना को 1,40,264 मत मिले। कांग्रेस उम्मीदवार लालबिआकजामा को 98,595 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा उम्मीदवार वनलालहमुका को केवल 33,533 वोट मिले।
19 अप्रैल को हुआ था मतदान
राज्य की एकमात्र सीट पर 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, जिसमें 8.56 लाख मतदाताओं में से लगभग 56.87 प्रतिशत ने मतदान किया था। राज्य की एकमात्र लोकसभा सीट पर छह उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। रिचर्ड ने 37 विधानसभा क्षेत्रों वाली लोकसभा सीट पर बहुमत हासिल किया, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) एक निर्वाचन क्षेत्र में और भाजपा दो क्षेत्रों में आगे रही।
6 उम्मीदवार थे मैदान में
बता दें कि पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए कुल छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। जिसमें एक निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल है। राज्य में कड़ी सुरक्षा के बीच राज्य के 13 केंद्रों पर मतगणना हुई।
इनपुट-भाषा