A
Hindi News मिजोरम 2036 के ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मिजोरम के एथलीट: खेल मंत्री लालनघिंगलोवा हमार

2036 के ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मिजोरम के एथलीट: खेल मंत्री लालनघिंगलोवा हमार

मिजोरम सरकार खिलाड़ियों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है। मिजोरम के खेल मंत्री ने एक समारोह के दौरान कहा कि मिजोरम के एथलीट 2036 के ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

समारोह को खेल मंत्री ने किया संबोधित।- India TV Hindi Image Source : DIPR_MIZORAM (X) समारोह को खेल मंत्री ने किया संबोधित।

आइजोल: मिजोरम के खेल मंत्री लालनघिंगलोवा हमार ने कहा कि सरकार युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उनके करियर में सफलता हासिल करने के लिए पदोन्नति और मार्गदर्शन को प्राथमिकता देती है। उन्होंने ये बात आइजोल में कुक्कीवॉन एडवांस्ड तायक्वोंडो नेशनल पूमसे पर एक सेमिनार प्रशिक्षण के समापन समारोह के दौरान कही। आगे उन्होंने कहा कि सरकार विश्व स्तरीय एथलीटों को तैयार करने के लिए कदम उठा रही है जो 2036 में होने वाले ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने युवाओं से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए कड़ी मेहनत करने और दृढ़ रहने का आग्रह किया।

देश का नाम रोशन करेंगे खिलाड़ी

बता दें कि शनिवार को आइजोल में कुक्कीवॉन एडवांस्ड तायक्वोंडो नेशनल पूमसे पर एक सेमिनार प्रशिक्षण के समापन समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें मिजोरम के खेल मंत्री लालनघिंगलोवा हमार भी शामिल हुए। इस मौके पर समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते खेल मंत्री ने कहा कि सरकार न केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार विश्व स्तरीय एथलीटों को तैयार करने के लिए कदम उठा रही है जो 2036 में होने वाले ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

कड़ी मेहनत करें खिलाड़ी

खेल मंत्री हमार ने इस बात पर भी दुख व्यक्त किया कि आम तौर पर मिजो युवाओं में कोई दृढ़ संकल्प नहीं होता है और वे आमतौर पर बीच में ही हार मान लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए कड़ी मेहनत करने और दृढ़ रहने का आग्रह किया। बता दें कि ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सेमिनार प्रशिक्षण की मेजबानी मिजोरम एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन (MATA) द्वारा की गई थी।

यह भी पढ़ें- 

ट्रांसजेंडर लोगों को सरकारी नौकरी में मिलेगा एक प्रतिशत आरक्षण, हाई कोर्ट ने दिया आदेश

'अगर 400 पार होता तो हिंदू राष्ट्र बन जाता भारत', BJP नेता राजा सिंह ने दिया बड़ा बयान